{"_id":"6953adf415e249a92f0dc5b2","slug":"video-organizing-district-level-road-safety-quiz-competition-2025-12-30","type":"video","status":"publish","title_hn":"सोनीपत: जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन, यातायात नियमों का पढ़ाया पाठ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
सोनीपत: जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन, यातायात नियमों का पढ़ाया पाठ
जिला यातायात पुलिस की ओर से गोहाना रोड स्थित इंडियन मॉडर्न पब्लिक स्कूल में मंगलवार को जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में विभिन्न राजकीय व निजी विद्यालयों के विद्यार्थियों ने भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने नाटक प्रस्तुत कर यातायात नियमों का पाठ भी पढ़ाया।
कार्यक्रम में जिला पुलिस आयुक्त ममता सिंह के नेतृत्व व यातायात पुलिस उपायुक्त नरेंद्र कादियान के मार्गदर्शन में यातायात सहायक पुलिस आयुक्त राजपाल व यातायात निरीक्षक इंस्पेक्टर कर्मवीर ने पुलिस टीम के साथ भाग लिया। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक करना व सुरक्षित यातायात व्यवहार को बढ़ावा देना रहा। सड़क सुरक्षा के लिए जागरूकता ही दुर्घटनाओं से बचाव का माध्यम है। यातायात नियमों का पालन करके स्वयं व दूसरों के जीवन को सुरक्षित बनाया जा सकता है। अधिकांश सड़क हादसे लापरवाही व नियमों की अनदेखी के कारण ही होते हैं। यदि हर व्यक्ति यातायात नियमों का पालन करे तो दुर्घटना में कमी लाई जा सकती है। चार पहिया वाहन चालक के लिए सीट बेल्ट व दोपहिया वाहन पर सवार दोनों व्यक्तियों को हेलमेट पहनना अनिवार्य होना चाहिए। उन्होंने विद्यार्थियों का आह्वान किया कि वह अपने परिजनों व आसपास के लोगों को भी सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक करें। यातायात सहायक पुलिस आयुक्त राजपाल व निरीक्षक इंस्पेक्टर कर्मवीर ने सड़क सुरक्षा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता पहले तीन स्थान पाने वाले विद्यार्थियों को मोमेंटो व प्रमाणपत्र प्रदान कर पुरस्कृत किया।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
$video_url='';
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।