Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Sonipat News
›
VIDEO : Paralympic gold medalist Sumit Antil gave the message of staying healthy through cyclothon in Sonipat
{"_id":"67614c5f2812472375087589","slug":"video-paralympic-gold-medalist-sumit-antil-gave-the-message-of-staying-healthy-through-cyclothon-in-sonipat","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : सोनीपत में पैरालंपिक स्वर्ण पदक विजेता सुमित आंतिल ने साइक्लोथॉन के माध्यम से दिया स्वस्थ रहने का संदेश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : सोनीपत में पैरालंपिक स्वर्ण पदक विजेता सुमित आंतिल ने साइक्लोथॉन के माध्यम से दिया स्वस्थ रहने का संदेश
सोनीपत के बहालगढ़ स्थित भारतीय खेल प्राधिकरण के उत्तर क्षेत्रीय केंद्र (साईं) में साइक्लोथॉन का आयोजन किया गया। जिसकी शुरुआत क्षेत्रीय निदेशक शिवम शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। दो बार के पैरालंपिक स्वर्ण पदक विजेता सुमित आंतिल ने साइकिल रैली का नेतृत्व किया।
क्षेत्रीय निदेशक शिवम शर्मा ने बताया कि साइकिल रैली में करीब 100 सवारों ने भाग लिया। जिसका नेतृत्व मेजर ध्यानचंद खेल रत्न अवार्डी सुमित आंतिल ने किया। साइकिल रैली की थीम पॉल्युशन का सॉल्यूशन थीम रही। उन्होंने बताया कि केंद्रीय युवा मामले और खेल मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने 17 दिसंबर को नई दिल्ली में फिट इंडिया साइकिलिंग ट्यूसडे पहल का शुभारंभ किया। इसी पहल के चलते साई केंद्र में भी साइकिल रैली का आयोजन किया गया।
इस पहल का उद्देश्य लोगों को अपनी फिटनेस में सुधार करते हुए हर मंगलवार को साइकिल चलाकर पर्यावरण हितैषी जीवन जीने के लिए प्रोत्साहित करना रहा। साई के अन्य केंद्रों में भी रैली का आयोजन किया गया। इसके साथ पुलिस विभाग सोनीपत ने भी यातायात के संचालन में अहम भूमिका निभाई।
कार्यक्रम के अंत में निदेशक शिवम शर्मा ने सभी से अपील की कि वह साइकिलिंग को जीवन का एक हिस्सा बनाएं व स्वच्छ पर्यावरण और बेहतर स्वास्थ्य हासिल करने के लिए जहां तक संभव हो साइकिल का उपयोग करें। रैली में सुमित आंतिल के प्रशिक्षक अरुण व साई केंद्र के एथलीट, प्रशिक्षक और स्टाफ ने भाग लिया।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।