{"_id":"673719d6bd7d4ea9ee071def","slug":"video-players-fighting-for-trophy-on-last-day-of-tennis-competition-in-sonipat","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : सोनीपत में टेनिस प्रतियोगिता के अंतिम दिन ट्रॉफी के लिए संघर्ष कर रहे खिलाड़ी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : सोनीपत में टेनिस प्रतियोगिता के अंतिम दिन ट्रॉफी के लिए संघर्ष कर रहे खिलाड़ी
सोनीपत में मुरथल स्थित दीनबंधु छोटूराम विज्ञान और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में आयोजित की जा रही उत्तर क्षेत्रीय अंतर विश्वविद्यालय टेनिस प्रतियोगिता के अंतिम दिन सभी टीमों के खिलाड़ी ट्रॉफी के लिए जोर लगा रहे हैं। प्रतियोगिता के अंतिम दिन महिला व पुरुष वर्ग के सेमीफाइनल व फाइनल के मुकाबले कराए जा रहे हैं। जिसमें लड़कियों के वर्ग में कांस्य पदक के लिए जामिया मिल्लिया इस्लामिया, दिल्ली व पंजाब विश्वविद्यालय, चंडीगढ़ की टीम आपस में भिड़ी। जामिया मिल्लिया इस्लामिया की टीम ने रोमांचक मुकाबले में 2-0 से जीत हासिल कर कांस्य पदक जीता।
विश्वविद्यालय के खेल निदेशक एवं आयोजन कमेटी के सचिव डॉ. बिरेंद्र सिंह हुड्डा ने बताया कि प्रतियोगिता में शुक्रवार को सेमीफाइनल व फाइनल के मुकाबले कराए जा रहे हैं। जिसमें सभी टीमों के खिलाड़ी जीत के लिए जोर लगा रहे हैं। उन्होंने बताया कि पुरुषों की 36 व महिलाओं की 27 टीम भाग ले रही हैं। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय में विभिन्न टीमें बेहतर खेल प्रदर्शन कर रही है। प्रतियोगिता में सभी खिलाड़ी अपने विश्वविद्यालय को जीत दिलाने के लिए कड़ा संघर्ष कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं खेल अनुशासन और टीम वर्क को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। उन्होंने बताया कि खेल के माध्यम से हमें एक दूसरे की संस्कृति को जानने का अवसर मिलता है। खेल सर्वांगीण विकास में अहम भूमिका अदा करते हैं। प्रतियोगिता में लड़कों के सेमीफाइनल के मुकाबले कराए जा रहे हैं। जिसके बाद फाइनल व के मुकाबले होंगे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।