एमपी अजब है और रीवा गजब है। बाहर शौच के लिए जाना एक युवक को भारी पड़ गया, जहां वह दलदल में फंस गया, जिससे उसकी जान पर बन आई। यह घटना बीहर नदी के किनारे हुई, जहां शौच के लिए गए युवक का पैर फिसल गया और वह 30 फीट गहरे दलदल में धंस गया। आधा धड़ दलदल में धंसने के बाद युवक ने सूझबूझ दिखाई और जमीन पर लेट गया। उसने शोर मचाया, लेकिन किसी ने आवाज नहीं सुनी। इसके बाद उसने अपनी जेब से मोबाइल निकाला और दोस्तों को वीडियो कॉल कर घटना स्थल का लोकेशन दिखाते हुए दलदल में फंसे होने की जानकारी दी। परिजनों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद दोस्त, परिजन, और पुलिस टीम घटना स्थल पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद युवक को दलदल से बाहर निकाला।
दरअसल, यह पूरा मामला मनगवां थाना क्षेत्र के गंगेव निवासी अमृत लाल सोनी का है। बीते बुधवार शाम 6 बजे वह किसी काम के सिलसिले में रीवा आया हुआ था। इसी दौरान वह शौच के लिए बीहर नदी की ओर गया, लेकिन अचानक उसका पैर फिसल गया और वह कीचड़ से भरे दलदल में गिर गया। युवक ने खुद को निकालने की कोशिश की, पर असफल रहा।
आधे घंटे की कोशिश के बाद उसने अपनी जेब से मोबाइल निकाला और दोस्त को वीडियो कॉल करके अपनी स्थिति बताई और लोकेशन भी साझा की। दोस्तों ने अमृतलाल के परिजनों को सूचना दी, जो रीवा के सिविल लाइन थाना पहुंचे और पुलिस को जानकारी दी।
सूचना मिलते ही पुलिस की टीम बीहर नदी के पास पहुंची, लेकिन तुरंत घटना स्थल तक नहीं पहुंच पाई। पुलिस ने साइबर टीम की मदद लेकर पीड़ित का लोकेशन निकलवाया। सर्च अभियान के बाद पुलिस ने युवक को बेहोशी की हालत में पाया, जहां उसका आधा शरीर दलदल में फंसा हुआ था। मौके पर मौजूद पुलिस और परिजनों ने कड़ी मशक्कत से उसे दलदल से बाहर निकाला। होश में आने के बाद युवक ने रीवा पुलिस को धन्यवाद कहा।
video- फोटो : credit