मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले में गौवंश संरक्षण के कागजी आदेश और दिशा-निर्देशों का जमीन पर अमल होता नहीं दिखता। राजगढ़ की सड़कों और गलियों में आवारा घूमते गौवंश न केवल दुर्घटनाओं का शिकार बनते हैं, बल्कि उनके कारण कई हादसे भी होते हैं। ऐसा ही एक हादसा मंगलवार की शाम उद्भव नगर कॉलोनी में घटित हुआ, जब सड़क पर लड़ते हुए गौवंश का झुंड अचानक एक घर में घुस गया और वहां खेल रही डेढ़ वर्षीय बालिका पर हमला कर दिया। इस हमले में बालिका गंभीर रूप से घायल हो गई, उसके दांत टूट गए और जबड़े में फ्रैक्चर हो गया।
घटना में घायल हुई बालिका, पायल, लखन वर्मा की बेटी है, जो उस समय घर के अंदर खेल रही थी। जानकारी के अनुसार, गौवंश का झुंड लड़ते-लड़ते वर्मा परिवार के घर की ओर बढ़ा और उनमें से एक गाय सीधे घर में प्रवेश कर गई। गाय के हमले में बालिका पायल बुरी तरह से घायल हो गई। परिजनों ने तुरंत उसे जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे भोपाल रेफर कर दिया गया।
घटना से दुखी बालिका के पिता लखन वर्मा ने बताया कि उनकी बेटी घर के अंदर वाले गेट के पास खेल रही थी, तभी बाहर लड़ रही गाय घर में घुस गई और पायल को घायल कर दिया। राजगढ़ अस्पताल में उपचार के पश्चात बच्ची की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे भोपाल भेजा गया है। इस तरह की घटनाओं से स्थानीय लोग गौवंश की उचित देखभाल और उनकी सड़कों से दूर रखने के लिए प्रशासन से ठोस कदम उठाने की मांग कर रहे हैं।