{"_id":"6734e88ac95db559910ddf1d","slug":"video-second-evening-of-ganga-mahotsav-in-varanasi-audience-kept-getting-drenched-in-the-confluence-of-music","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : वाराणसी में गंगा महोत्सव की दूसरी संध्या, संगीत की त्रिवेणी में भीगते रहे श्रोता","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : वाराणसी में गंगा महोत्सव की दूसरी संध्या, संगीत की त्रिवेणी में भीगते रहे श्रोता
अस्सी घाट पर चल रहे काशी गंगा महोत्सव के दूसरे दिन के कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने दीप जलाकर किया। विधायक ने कहा कि वह देश जो अपनी संस्कृति से जुड़ा रहता है, उसका सदैव उत्थान होता है। हमारे आने वाली पीढ़ियों को हमारी कला एवं संस्कृति से परिचित कराना हमारा ही दायित्व है। इसके बाद मंच पर पहली प्रस्तुति लेकर पहुंचीं बनारस घराने की सितार वादिका डॉ. श्रावणी विश्वास। उन्होंने राग चारुकेशी रुपक ताल में शुरुआत की और समापन रामधुन से किया। तबले पर अशेष नारायण ने संगत की। इसके बाद दूसरी प्रस्तुति रिचा गुप्ता के कथक की रही। उन्होंने पारंपरिक कथक से शुरुआत की और समापन बनारसी चैती पर मनमोहक नृत्य से किया। सितार पर आनंद मिश्र, बोल पढ़ंत मनोज कंडानी, संवादिनी पं. माधव प्रसाद और तबले पर उदय शंकर मिश्र ने संगत की। तीसरी प्रस्तुति में आकांक्षा त्रिपाठी ने मंच संभाला। उन्होंने मेरी झोपड़ी के भाग आज खुल जाएंगे राम आएंगे से शुरूआत कर माहौल को राममय कर दिया। इसके बाद सूफी गीत छाप तिलक सब छीनी रे मोसे..., प्रीत की लत मोहे ऐसी लागी..., दमादम मस्त कलंदर...के बाद काली-काली जुल्फों के फंदे ना डालो... की संगीतमयी प्रस्तुति दी। आकांक्षा ने समापन भारत का बच्चा-बच्चा जय श्रीराम बोलेगा...से किया। मंच संचालन संचालन ललिता शर्मा और प्रीतेश आचार्य ने किया।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।