{"_id":"673490dcf41f7ba20d0c6d97","slug":"video-member-of-women-commission-met-the-girl-students-in-sonbhadra","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : सोनभद्र में छात्राओं से मिलीं महिला आयोग की सदस्य, जयप्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय का किया भ्रमण","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : सोनभद्र में छात्राओं से मिलीं महिला आयोग की सदस्य, जयप्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय का किया भ्रमण
सोनभद्र राज्य महिला आयोग की सदस्य नीलम प्रभात ने बुधवार को उरमौरा स्थित जयप्रकाश नारायण सर्वोदय बालिका विद्यालय का भ्रमण किया। छात्राओं से मिलकर उन्हें मिल रही सुविधाओं की जानकारी ली। इस दौरान उन्हें मिशन शक्ति की जानकारी देते हुए गुड टच-बैड टच के बारे में भी बताया। किसी भी आपत्तिजनक हरकत पर तत्काल विरोध दर्ज कराने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने छात्राओं को वूमेन पावर लाइन-1090, महिला हेल्प लाइन-181, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन-1076, चाइल्ड हेल्प लाइन-1098 आदि के बारे में बताया। उसकी क्रियाविधि समझाई। छात्राओं का आह्वान किया कि किसी भी तरह के अपराध को संरक्षण न दें। अगर कोई उन्हें गलत तरीके से छूता है या गलत निगाह रखता है तो इस बारे में अपने अभिभावकों या अध्यापकों को बताएं। मिशन शक्ति का मतलब छात्राओं को सशक्त बनाना है। कानून के प्रति जागरुकता और उसके पालन से ही वह सशक्त हो सकेंगी। उन्होंने कक्षाओं में भ्रमण कर पठन-पाठन का जायजा लिया। विद्यालय में मिल रही सुविधाओं के बारे में छात्राओं से पूछताछ की। उधर, जिले के सभी थानों में एंटी रोमियो, शक्ति दीदी टीम ने अपने क्षेत्र के विद्यालयों में भ्रमण कर महिला केंद्रित विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी दी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।