Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Kurukshetra News
›
VIDEO : Haryana Committee sent a group to Pakistan on the occasion of Prakash Parv of Sri Guru Nanak Dev
{"_id":"673492557a64d2bfb00df45a","slug":"video-haryana-committee-sent-a-group-to-pakistan-on-the-occasion-of-prakash-parv-of-sri-guru-nanak-dev","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : श्री गुरु नानक देव के प्रकाश पर्व पर हरियाणा कमेटी ने जत्था भेजा पाकिस्तान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : श्री गुरु नानक देव के प्रकाश पर्व पर हरियाणा कमेटी ने जत्था भेजा पाकिस्तान
श्री गुरु नानक देव जी महाराज के प्रकाश पर्व पर हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमैंट कमेटी द्वारा धार्मिक यात्रा के लिए एक जत्था पाकिस्तान रवाना किया। धर्मनगरी के ऐतिहासिक गुरुद्वारा साहिब पातशाही छठी से हरियाणा कमेटी के प्रधान जत्थेदार भूपिंदर सिंह असंध, कनिष्ठ उपप्रधान बीबी रविंदर कौर अजराना, प्रवकता कवलजीत सिंह अजराना व मैंबर स्वर्ण सिंह ने जत्थे को गुरु चरणों में अरदास के बाद यहां से भेजा। प्रधान जत्थेदार भूपिंदर सिंह असंध ने कहा कि श्री गुरु नानक देव जी महाराज के प्रकाश पर्व यह जत्था पाकिस्तान में धार्मिक स्थानों की यात्रा के लिए भेजा गया है। जत्थे में 153 श्रद्धालु शामिल हैं। हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमैंट कमेटी के जत्थे को पाकिस्तान में सुशोभित गुरुद्वारा साहिबान के दर्शन के लिए वीजा देने पर प्रधान जत्थेदार असंध ने भारत सरकार व पाकिस्ता दूतावास का आभार जतायाा है। श्री गुरु नानक देव जी महाराज के प्रकाश पर्व को लेकर किए जा रहे समागमों की जानकारी देते हुए जत्थेदार असंध ने बताया कि हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी की ओर से सबसे बड़ा समागम गुरुद्वारा साहिब पातशाही पहली व दसवीं कपाल मोचन बिलासपुर में करवाया जा रहा है। एक मेले के रूप में समागम को मनाया जा रहा है, जहां पंजाब व हरियाणा के साथ-साथ अन्य राज्यों से हजारों की गिनती में संगत पहुंच रही है। इसके अलावा कुरुक्षेत्र के ऐतिहासिक गुरुद्वारा साहिब पातशाही पहली और गुरुद्वारा साहिब पातशाही छठी में भी समागम करवाया जा रहा है। आज बुधवार को गुरुद्वारा साहिब पातशाही पहली में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी महाराज के अखंड पाठ साहिब का शुभारंभ किया गया है, जबकि 14 नवंबर को यहां से महान नगर कीर्तन सजाया जाएगा। इसके उपरांत 15 नवंबर को ऐतिहासिक गुरुद्वारा साहिब पातशाही छठी में कीर्तन दरबार सजाया जाएगा।
कनिष्ठ उपप्रधान बीबी रविंदर कौर अजराना ने श्री गुरु नानक देव जी महाराज के प्रकाश पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हरियाणा कमेटी द्वारा जितने वीजे अपलाई किए गए थे, उनमें से करीब 80 प्रतिशत वीजे आए हैं। उन्होंने भारत सरकार और पाकिस्तान दूतावास का आभार जताते हुए आशा जताई कि भविष्य में हरियाणा कमेटी द्वारा पाकिस्तान धार्मिक यात्रा पर भेजे जाने वाली संगत की गिनती में बढ़ोत्तरी होगी। ऐतिहासिक गुरुद्वारा साहिब पातशाही छठी में 15 नवंबर को करवाए जाने वाले कीर्तन दरबार में भाई तरसेम सिंह का ढाडी जत्था, भाई सुखजीत सिंह हजूरी रागी जत्था श्री दरबार साहिब, भाई मलिंदर सिंह हजूरी रागी, भाई बेअंत सिंह हैड ग्रंथी गुरुद्वारा साहिब पातशाही छठी, भाई हरकरण सिंह ग्रंथी, भाई जगसीर सिंह हजूरी रागी गुरुद्वारा साहिब पातशाही छठी, भाई सूबा सिंह हजूरी रागी, कथावाचक भाई गुरदास सिंह संगत को गुरबाणी व सिख इतिहास से जोड़ेंगें। इसके साथ ही 15 नवंबर को ऐतिहासिक गुरुद्वारा साहिब पातशाही सातवीं में अमृत संचार करवाया जाएगा, जिसमें प्राणी अमृतपान कर गुरसिख सजेंगें।
प्रवकता कवलजीत सिंह अजराना ने बताया कि गुरुद्वारा सच्चा सौदा साहिब, गुरुद्वारा दरबार साहिब श्री करतारपुर साहिब, गुरुद्वारा रोडी साहिब लाहौर, गुरुद्वारा डेहरा साहिब के दर्शन करेगी। यह जत्था वाघा बार्डर के जरिए 14 नवंबर को पाकिस्तान में सुशोभित श्री ननकाना साहिब पहुंचे और धार्मिक यात्रा के उपरांत 23 नवंबर को भारत लौटेगा।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।