{"_id":"6735d06ba9dc98a46f04f55f","slug":"video-suman-bharti-said-cms-special-focus-is-to-make-hamirpur-bus-station-beautiful","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : सुमन भारती बोले- हमीरपुर बस अड्डे को सुंदर बनाने के लिए सीएम का विशेष फोकस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : सुमन भारती बोले- हमीरपुर बस अड्डे को सुंदर बनाने के लिए सीएम का विशेष फोकस
मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार आधुनिक सुविधाएं हमीरपुर को उपलब्ध करवाना सुनिश्चित किया जा रहा है। हमीरपुर में बन रहा नया बस अड्डा आधुनिकता का प्रमाण है। प्रदेश भर के बस अड्डों में यह सबसे शानदार होगा। यह बात जिला कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सुमन भारती ने कही। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार नगर परिषद ने शहर का सौंदर्यीकरण किया है तथा किया जा रहा है। शहर को बेहतर शौचालयों की सौगात दी गई है। गांधी चौक का जीर्णोद्वार किया गया है। सुमन भारती ने कहा कि लोगों को बेहतर फुटपाथ की सुविधा मिले। इसके लिए पार्षद राजू चौधरी के साथ उपायुक्त हमीरपुर से मुलाकात की गई है। बस अड्डा से लेकर अस्पताल तक फुटपाथ बनाने की मांग रखी गई ताकि लोगों को आवाजाही में परेशानी न हो। लोग अकसर बस अड्डा पर वाहनों से उतरने के बाद पैदल अस्पताल की तरफ जाते हैं। फुटपाथ नहीं होने की वजह से इन्हें सड़क मार्ग पर चलना पड़ता है, जिस कारण कोई अनहोनी भी हो सकती है। ऐसे में फुटपाथ का निर्माण नितांत आवश्यक है। यातायात चौकी से लेकर अस्पताल तक फुटपाथ का निर्माण किए जाने की बात को रखा गया। इस पर उपायुक्त ने अपनी सहमति प्रदान की है। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने हमीरपुर के विकास पर विशेष फोकस किया है। जिले की जरूरतों का पूरा ख्याल रखा जा रहा है। सीपीएस मामले पर पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सुमन भारती ने कहा कि विपक्ष को इस पर ज्यादा खुशी नहीं मनानी चाहिए। पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को पूर्व सीएम शांता कुमार से सीख लेनी चाहिए। उन्होंने वर्तमान मुख्यमंत्री की कार्यशैली को सराहा है। वर्तमान सीएम प्रदेश के विकास को लेकर कार्य कर रहे हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
$video_url='';
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।