Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Sonipat News
›
Red Run Marathon in Sonipat; Yogesh of ITI Butana, Kajal of Government College Murthal first
{"_id":"689b3c41df07d24487000849","slug":"video-red-run-marathon-in-sonipat-yogesh-of-iti-butana-kajal-of-government-college-murthal-first-2025-08-12","type":"video","status":"publish","title_hn":"सोनीपत में रेड रन मैराथन; आईटीआई बुटाना के योगेश, राजकीय महाविद्यालय मुरथल की काजल प्रथम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
सोनीपत में रेड रन मैराथन; आईटीआई बुटाना के योगेश, राजकीय महाविद्यालय मुरथल की काजल प्रथम
मुरथल रोड स्थित जीवीएम कन्या महाविद्यालय में आयोजित हर वैलनेस जर्नी मासिक जागरूकता अभियान का समापन अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस पर हुआ। समापन समारोह में प्रतिभागियों को सम्मानित भी किया गया। उप सिविल सर्जन डॉ. तरुण यादव व प्राचार्य डाॅ. मंजुला स्पाह ने विद्यार्थियों को मानसिक रूप से स्वस्थ रहने की आवश्यकता पर बल दिया।
जीवीएम की महिला प्रकोष्ठ, रेड रिबन क्लब (आरआरसी) तथा यूथ रेडक्रॉस काउंसिल (वाईआरसी) के संयुक्त तत्वावधान में स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से हर वैलनेस जर्नी जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रेड रन मैराथन रही, जिसमें आईटीआई बुटाना के योगेश व ताऊ देवीलाल राजकीय महिला महाविद्यालय मुरथल की काजल ने संयुक्त रूप से प्रथम स्थान हासिल किया। उन्हें 2000 रुपये (प्रत्येक) के नकद पुरस्कार दिया गया। आईटीआई सोनीपत के विकास व मेजबान जीवीएम की नेहा ने संयुक्त रूप से द्वितीय पुरस्कार प्राप्त किया, जिन्हें 1500 रुपये (प्रत्येक) पुरस्कार राशि प्रदान की गई। आईटीआई सोनीपत के मंजीत व जीवीएम की सखी ने संयुक्त रूप से तृतीय पुरस्कार हासिल किया, जिन्हें 1000 रुपये (प्रत्येक) के नकद पुरस्कार से नवाजा गया। साथ ही आईटीआई सोनीपत के अमित व भूपेंद्र, ताऊ देवीलाल महिला महाविद्यालय की रिया व जीवीएम की प्राची को सांत्वना पुरस्कार दिया गया, जिन्हें प्रत्येक को 500 रुपये पुरस्कार राशि से सम्मानित किया गया।
पोस्टर-प्लेकार्ड प्रतियोगिता में एचआईवी-एड्स के प्रति जागरूका का संदेश देने वाली एकता, ऋची व नीति ने प्रथम, मानसिक स्वास्थ्य को प्रदर्शित करने वाली जया, दीपिका व ईशा ने द्वितीय और युवा सशक्तिकरण की बुलंद तस्वीर प्रस्तुत करने वाली पायल, अक्षिता व श्रेया ने तृतीय स्थान हासिल किया। प्राचार्य व उप सिविल सर्जन ने विजेताओं को पुरस्कृत किया। इस दौरान महिला प्रकोष्ठ की संयोजक आस्था बतरा, आरआसी एवं वाईआरसी संयोजक डाॅ. पूजा गुलाटी, डाॅ. गरिमा, डाॅ. निशा, डा. शिखा खुराना, टीना सिंह, राज्य परामर्शदाता सुरेंद्र सोलंकी, वंदना सचदेवा, प्रीति, मोनिका, सोनम भी उपस्थित रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।