Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Sonipat News
›
Tourism Minister said in Sonipat – Swadeshi was the basis of independence, today India is becoming the leader in the world
{"_id":"68fdf0702d983ddb110970e3","slug":"video-tourism-minister-said-in-sonipat-swadeshi-was-the-basis-of-independence-today-india-is-becoming-the-leader-in-the-world-2025-10-26","type":"video","status":"publish","title_hn":"सोनीपत में पर्यटन मंत्री बोले- स्वदेशी स्वतंत्रता का रहा आधार, आज दुनिया में सिरमौर बन रहा भारत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
सोनीपत में पर्यटन मंत्री बोले- स्वदेशी स्वतंत्रता का रहा आधार, आज दुनिया में सिरमौर बन रहा भारत
सहकारिता, कारागार, निर्वाचन, विरासत एवं पर्यटन मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री के विकसित भारत संकल्प में स्वदेशी अभियान व आत्मनिर्भरता मूल मंत्र साबित होगी। आज प्रत्येक भारतीय का दायित्व है कि वह बाजार में स्वदेशी उत्पादों खरीदे और अपनी दिनचर्या में शामिल करते हुए समृद्ध भारत के सपने को साकार करने में अपना योगदान दे। उन्होंने कहा कि प्रबुद्धजन समाज को दिशा दिखाते हैं, ऐसे में उन्हें स्वदेशी अनुकूल विचारों को जन-जन तक पहुंचाना चाहिए।
सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा गन्नौर के वार्ड नंबर 11 स्थित शिव मंदिर पहुंचे। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को सुनने के उपरांत प्रबुद्धजन सम्मेलन को संबोधित किया। कैबिनेट मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा कि 11 साल से आम आदमी का भरोसा भारतीय जनता पार्टी व सरकार पर बढ़ा है।
वह दिन दूर नहीं जब भारत पहले स्थान की अर्थव्यवस्था बनेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने व्यवस्था को आमजन के लिए सरल बनाते हुए इस व्यवस्था में बिचौलिए से लेकर भ्रष्टाचार को खत्म करने का काम किया है। प्रधानमंत्री का मानना है विकसित भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने का मार्ग आत्मनिर्भरता से होकर जाता है। यही हम सब भारतीयों के स्वाभिमान सामर्थ्य और संकल्प का प्रतीक है।
सहकारिता मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने कहा स्वदेशी का विचार हमारे लिए नया नहीं है, यह हमारी स्वतंत्रता का आधार रहा है।आज हमें मिलकर यह संकल्प लेना है कि हम स्वदेशी अभियान और आत्मनिर्भरता के कदमों के साथ देश को विकसित भारत बनाने में भरपूर योगदान देंगे।
उन्होंने प्रबुद्धजनों का आह्वान किया कि वह स्वदेशी उत्पादों को खरीदने व उनकी बिक्री को बढ़ावा दें। जिससे मेक इन इंडिया को मेक फॉर द वर्ल्ड बनाने में सबका योगदान रहे। इस अवसर पर विधायक देवेंद्र कादियान, भाजपा जिला अध्यक्ष अशोक भारद्वाज, कार्यक्रम संयोजक देवेंद्र कौशिक, माईराम कौशिक, आजाद नेहरा, जिला महामंत्री नीरज ठरू, नगर परिषद चेयरपर्सन अरुण त्यागी, मण्डल अध्यक्ष अजय जैन भी उपस्थित रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।