Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Yamuna Nagar News
›
Demonstration by ration depot holders in Yamunanagar, handed over to the Food Supply Department regarding faulty 2G machines and outstanding commission
{"_id":"6894613ec339477c83010991","slug":"video-demonstration-by-ration-depot-holders-in-yamunanagar-handed-over-to-the-food-supply-department-regarding-faulty-2g-machines-and-outstanding-commission-2025-08-07","type":"video","status":"publish","title_hn":"यमुनानगर में राशन डिपो होल्डरों का प्रदर्शन, खराब 2G मशीनों और बकाया कमीशन को लेकर खाद्य आपूर्ति विभाग को सौंपा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
यमुनानगर में राशन डिपो होल्डरों का प्रदर्शन, खराब 2G मशीनों और बकाया कमीशन को लेकर खाद्य आपूर्ति विभाग को सौंपा
यमुनानगर जिले के राशन डिपो होल्डर आज जिला खाद्य आपूर्ति विभाग कार्यालय पहुंचे और खराब 2G मशीनों, बकाया कमीशन, और राशन वितरण में हो रही समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा। डिपो होल्डरों ने प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की और अपनी मांगों को लेकर विभाग के खिलाफ रोष जताया।
डिपो होल्डर प्रधान सुशील मित्तल ने बताया कि 2017 में दी गई 2G मशीनें अब ठीक से काम नहीं कर रही हैं, जिसके कारण राशन उपभोक्ताओं को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा, "5G के जमाने में हमें पुरानी 2G मशीनों से काम करना पड़ रहा है, जो लगभग खराब हो चुकी हैं।
बायोमेट्रिक सत्यापन के लिए तीन अंगूठे लगाने की प्रक्रिया में भी राशन धारकों और डिपो होल्डरों को परेशानी हो रही है।" उन्होंने यह भी बताया कि लंबे समय से डिपो होल्डरों का कमीशन बकाया है, जिसके भुगतान की मांग को लेकर वे पहले भी कई बार विभाग को अवगत करा चुके हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
इसके विरोध में आज डिपो होल्डरों ने खाद्य आपूर्ति विभाग कार्यालय के बाहर मशीनें लेकर प्रदर्शन किया और अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा।विभाग के अधिकारी जतिन मित्तल ने डिपो होल्डरों को आश्वासन दिया कि उनके मांग पत्र को मुख्यमंत्री और विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों तक पहुंचाया जाएगा। उन्होंने कहा कि नई मशीनों और बकाया कमीशन की समस्या का जल्द समाधान करने की कोशिश की जाएगी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।