{"_id":"6943d90847e521040a0b2df5","slug":"video-bilaspur-a-mega-walkathon-against-drug-abuse-will-be-held-in-bilaspur-on-december-26-2025-12-18","type":"video","status":"publish","title_hn":"Bilaspur: 26 दिसंबर को बिलासपुर में चिट्टे के खिलाफ होगी महा वॉकथॉन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bilaspur: 26 दिसंबर को बिलासपुर में चिट्टे के खिलाफ होगी महा वॉकथॉन
हिमाचल प्रदेश में नशे के बढ़ते खतरे, विशेषकर चिट्टे के खिलाफ जन-जागरूकता को और मजबूत करने के उद्देश्य से बिलासपुर में 26 दिसंबर को एक भव्य एंटी चिट्टा महा वॉकथॉन का आयोजन किया जाएगा। इस महा वॉकथॉन की अध्यक्षता मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू करेंगे। कार्यक्रम में जिले भर से बड़ी संख्या में विद्यार्थी, शिक्षक, सामाजिक संगठन, महिला व युवक मंडल, व्यापारिक संस्थाएं,आम नागरिक भाग लेकर नशे के विरुद्ध एकजुटता का संदेश देंगे। महा वॉकथॉन की तैयारियों को लेकर बचत भवन बिलासपुर में उपायुक्त राहुल कुमार की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में पुलिस अधीक्षक संदीप धवल, अतिरिक्त उपायुक्त ओम कांत ठाकुर सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे, जबकि कई शैक्षणिक संस्थानों के प्रतिनिधि वर्चुअल माध्यम से बैठक से जुड़े। उपायुक्त ने कहा कि यह आयोजन प्रदेश सरकार की नशा विरोधी नीति और विशेष रूप से एंटी चिट्टा अभियान का अहम हिस्सा है। युवाओं को नशे की गिरफ्त से बचाना और समाज में सकारात्मक सोच विकसित करना इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य है। जिला प्रशासन ने इस महा वॉकथॉन में करीब 15 हजार लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने का लक्ष्य रखा है। बताया कि महा वॉकथॉन की शुरुआत छात्र स्कूल बिलासपुर से होगी, जहां मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू प्रतिभागियों को नशे के खिलाफ जागरूकता की शपथ दिलाएंगे। इसके उपरांत वॉकथॉन शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए लुहणू मैदान में संपन्न होगी। लुहणू मैदान में मुख्यमंत्री उपस्थित जनसमूह को संबोधित कर नशामुक्त समाज निर्माण का संदेश देंगे। इस महा वॉकथॉन में जिले के सभी सरकारी व निजी स्कूलों की नवमी कक्षा एवं उससे ऊपर की कक्षाओं के विद्यार्थी, कॉलेज छात्र-छात्राएं, महिला मंडल, युवा मंडल, स्वयंसेवी संगठन, व्यापारिक संघ तथा आम नागरिक सक्रिय रूप से भाग लेंगे। आयोजन को सफल बनाने के लिए विभिन्न विभागों को जिम्मेदारियां सौंपी जा रही हैं और एक विस्तृत कार्य योजना तैयार की जा रही है। बैठक में पुलिस अधीक्षक संदीप धवल ने महा वॉकथॉन की संपूर्ण रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए बताया कि आयोजन के लिए विभिन्न समितियों का शीघ्र गठन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन द्वारा यातायात प्रबंधन, सुरक्षा व्यवस्था और भीड़ नियंत्रण को लेकर विस्तृत योजना तैयार की जा रही है, ताकि कार्यक्रम शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न हो सके। बैठक में एसडीएम सदर राजदीप सिंह, सहायक आयुक्त राज कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। जिला प्रशासन ने आम जनता से इस महा वॉकथॉन में बढ़-चढ़कर भाग लेने और नशामुक्त समाज के निर्माण में सहयोग देने की अपील की है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।