{"_id":"680b745892b4ac9fd103d092","slug":"video-bilaspur-anti-terrorism-protest-in-bilaspur-strong-slogans-raised-against-pakistan-and-terrorism-2025-04-25","type":"video","status":"publish","title_hn":"Bilaspur: बिलासपुर में आतंकवाद विरोधी प्रदर्शन, पाकिस्तान और आतंकवाद के खिलाफ लगाए जोरदार नारे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bilaspur: बिलासपुर में आतंकवाद विरोधी प्रदर्शन, पाकिस्तान और आतंकवाद के खिलाफ लगाए जोरदार नारे
कश्मीर के पहलगाम में हुए कायराना आतंकवादी हमले के विरोध में जिला बिलासपुर के मुस्लिम समाज ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन का नेतृत्व जामा मस्जिद के प्रधान हारुन मोहम्मद और जिला मुस्लिम वेलफेयर कमेटी के प्रधान नसीम मोहम्मद ने किया। प्रदर्शनकारियों ने बिलासपुर जामा मस्जिद के बाहर पाकिस्तान और आतंकवाद के खिलाफ जोरदार नारे लगाते हुए पाकिस्तान का पुतला फूंका और आतंकवाद के खात्मे की मांग की।
कश्मीर के पहलगाम में 27 पर्यटकों की गोली मारकर हत्या किए जाने के बाद जिले के मुस्लिम समुदाय ने इस कायराना हमले की कड़ी निंदा की। इस दौरान पाकिस्तान और आतंकवाद के खिलाफ नारे लगाए गए। प्रदर्शन करने वालों ने भारत माता की जय, पाकिस्तान मुर्दाबाद, आतंकवाद मुर्दाबाद के नारे लगाए। केंद्र सरकार से आतंकवाद और पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कदम उठाने की मांग की। प्रदर्शनकारियों ने पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करते हुए आतंकवादियों को सजा देने की मांग की। जामा मस्जिद के प्रधान हारुन मोहम्मद ने कहा कि यह आतंकवादी हमला पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। हम सभी इस दुख की घड़ी में पीड़ित परिवारों और देश के साथ खड़े हैं। आतंकवादियों को उनकी कृत्यों के लिए कठोर सजा मिलनी चाहिए। मुस्लिम ऑर्गेनाइजेशन के महासचिव मोहम्मद रफी ने कहा कि केंद्र सरकार को आतंकवादियों को मुंहतोड़ जवाब देना चाहिए। आतंकवाद को किसी भी दृष्टि से जायज नहीं ठहराया जा सकता और भारतीय सेना और केंद्र सरकार पर पूर्ण विश्वास है कि कायर आतंकवादियों को शीघ्र उनके स्थान पर पहुंचाने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे। समुदाय ने इस आतंकी हमले पर गहरा दुख और अफसोस जताया। मुस्लिम समाज के प्रतिनिधियों ने कहा कि यह कायराना हमला कश्मीर घाटी में पनप रही शांति व्यवस्था को बिखेर कर रख दिया है और भय का माहौल पैदा कर दिया है। शहीद हुए पर्यटकों के परिजनों का दुख साझा करते हुए कहा कि यह हमला देश की एकता और भाईचारे को कमजोर करने का प्रयास है, जिसे वे कभी सफल नहीं होने देंगे। कहा कि घाटी में आतंकवादियों के खतरनाक मंसूबे अब सफल नहीं हो सकते और मुस्लिम समाज हमेशा देशवासियों के साथ खड़ा रहेगा। मुस्लिम समाज ने केंद्र सरकार से यह भी अपील की कि आतंकवादियों और उनके आकाओं के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में इस तरह के हमलों से बचा जा सके।
शहीद पर्यटकों के लिए श्रद्धांजलि
जिला मुस्लिम वेलफेयर कमेटी बिलासपुर के प्रधान नसीम मोहम्मद और जामा मस्जिद रौड़ा के प्रधान हारुन मोहम्मद ने बताया कि शुक्रवार की नमाज के दौरान शहीद हुए पर्यटकों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया। इसके बाद विशेष दुआएं भी की गईं, जिसमें दिवंगत पर्यटकों की आत्मा की शांति के लिए दुआ मांगी गई। उन्होंने सभी लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने और समाज में शांति बनाए रखने की भी अपील की। कहा कि उनके लिए देश की सुरक्षा और शांति सर्वोपरि है, और वे किसी भी हालात में आतंकवाद और हिंसा के खिलाफ एकजुट रहेंगे।
बचत भवन बिलासपुर में शोक सभा का हुआ आयोजन
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए लोगों की आत्मा की शांति के लिए शुक्रवार को उपायुक्त कार्यालय के बचत भवन में एक शोक सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उपायुक्त आबिद हुसैन सादिक, एसडीएम अभिषेक गर्ग, सहायक आयुक्त नरेंद्र आहुलवालिया समेत जिले के सभी विभागों के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे। सभी ने दो मिनट का मौन रखकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके परिवारजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं प्रकट की।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।