{"_id":"69735c562a3f1e0ff0054716","slug":"video-dharamshala-mp-anurag-thakur-said-that-young-people-will-connect-with-politics-through-the-yuva-changemaker-program-2026-01-23","type":"video","status":"publish","title_hn":"Dharamshala: सांसद अनुराग ठाकुर बोले- युवा चेंजमेकर कार्यक्रम से राजनीति से जुड़ेंगे युवा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Dharamshala: सांसद अनुराग ठाकुर बोले- युवा चेंजमेकर कार्यक्रम से राजनीति से जुड़ेंगे युवा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर देश के एक लाख युवाओं को राजनीति से जोड़ने की दिशा में पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद अनुराग ठाकुर ने धर्मशाला में युवा चेंजमेकर कार्यक्रम का आयोजन किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि राष्ट्र प्रथम की भावना से प्रेरित युवाओं को इस कार्यक्रम के माध्यम से राजनीति और सामाजिक बदलाव की प्रक्रिया से जोड़ा जाएगा। अनुराग ठाकुर ने बताया कि युवा चेंजमेकर कार्यक्रम के लिए पंजीकरण 25 जनवरी से शुरू होकर 23 मार्च तक चलेगा। इसमें हिमाचल प्रदेश भर से 10 हजार युवाओं के पंजीकरण का लक्ष्य रखा गया है। राज्य स्तर पर चयनित होने वाले 21 युवाओं को प्रतिवर्ष 1.21 लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान की जाएगी। उन्होंने बताया कि चयन प्रक्रिया के तहत ऑनलाइन एप्टीट्यूड और लीडरशिप टेस्ट आयोजित किया जाएगा, जिसमें प्रतिभागियों को दो मिनट में यह बताना होगा कि वे हिमाचल प्रदेश में क्या बदलाव लाना चाहते हैं। तीसरे चरण में प्रत्येक जिले से एक हजार युवाओं के पंजीकरण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिनमें से 100 से 150 युवाओं की स्क्रूटनी की जाएगी। चयनित युवाओं के लिए दो दिवसीय बूट कैंप का आयोजन भी किया जाएगा। बूट कैंप के दौरान युवाओं को प्रॉब्लम सॉल्विंग टेस्ट दिया जाएगा और उन्हें समीपवर्ती पंचायतों में भेजकर व्यावहारिक अनुभव भी करवाया जाएगा। इसके अलावा 200 से 300 युवाओं की भागीदारी के साथ विशेष बूट कैंप आयोजित होगा, जिसमें विभिन्न प्रशिक्षण सत्र, स्किल वर्कशॉप, कृषि, पर्यावरण संरक्षण और नवाचार से जुड़े विषयों पर कार्य किया जाएगा। अनुराग ठाकुर ने बताया कि फाइनलिस्ट का चयन वोटिंग सहित विभिन्न माध्यमों से किया जाएगा। ग्रैंड फिनाले में विचार प्रस्तुत करने और उन्हें जमीन पर लागू करने की क्षमता के आधार पर 17 से 21 युवाओं का चयन किया जाएगा। मूल्यांकन में लिखित परीक्षा के 20 प्रतिशत, पब्लिक स्पीकिंग के 20 प्रतिशत, लीडरशिप क्षमता, टीम बिल्डिंग और टीम वर्क के 20 प्रतिशत, इनोवेशन व प्रॉब्लम सॉल्विंग के 20 प्रतिशत तथा चरित्र, सेवा और नैतिकता के 20 प्रतिशत अंक निर्धारित किए गए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश भर के हजारों युवा एक साथ काम करते हुए सामाजिक प्रभाव पैदा करेंगे। चयनित युवाओं को सांसदों, विधायकों और स्वयंसेवी संस्थाओं के साथ काम करने का अवसर भी मिलेगा।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।