{"_id":"692c259bba8fa83d2f01f656","slug":"video-hamirpur-annual-function-organised-at-government-senior-secondary-school-lamblu-sunil-sharma-honoured-meritorious-students-2025-11-30","type":"video","status":"publish","title_hn":"Hamirpur: राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लंबलू में वार्षिक समारोह आयोजित, मेधावी विद्यार्थियों को सुनील शर्मा ने किया सम्मानित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hamirpur: राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लंबलू में वार्षिक समारोह आयोजित, मेधावी विद्यार्थियों को सुनील शर्मा ने किया सम्मानित
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लंबलू में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार सुनील शर्मा बिट्टू ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। सुनील शर्मा बिट्टू ने बताया कि मुख्यमंत्री ने हमीरपुर बस स्टैंड का निर्माण और मेडिकल कालेज के निर्माणाधीन परिसर में कैंसर केयर संस्थान, मातृ-शिशु अस्पताल, डेंटल कालेज, नर्सिंग कालेज और नौ सुपर स्पैशियलिटी विभागों का प्रावधान करके जिला के विकास को नई उड़ान दी हैं। लंबलू के आयुर्वेदिक अस्पताल में भी आधुनिक सुविधाओं का प्रावधान किया जाएगा। स्त्री रोग से संबंधित सेवाएं भी आरंभ की जाएंगी। विद्यार्थियों की ओर से सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में बिट्टू भी थिरके। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की सराहना करते हुए सुनील शर्मा बिट्टू ने इनके लिए अपनी ओर से 11 हजार रुपये देने की घोषणा भी की। समारोह में विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित पूर्व विधायक कुलदीप सिंह पठानिया ने भी विद्यार्थियों को संबोधित किया। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री आम लोगों के कल्याण एवं उत्थान के लिए नई-नई योजनाएं शुरू कर रहे हैं। प्रधानाचार्य सुभाष धीमान ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। समारोह में स्थानीय पंचायत प्रधान प्रताप सिंह चौहान, मत्स्य पालन विभाग के पूर्व निदेशक प्रकाश पटियाल, एसएमसी अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा आदि मौजूद रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।