{"_id":"680796aa0c59377d4d0c6eef","slug":"video-hamirpur-ashok-kavi-said-pds-system-in-the-state-has-collapsed-depot-operators-and-consumers-are-troubled-2025-04-22","type":"video","status":"publish","title_hn":"Hamirpur: अशोक कवि बोले- प्रदेश में पीडीएस सिस्टम चरमराया, डिपो संचालक व उपभोक्ता परेशान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hamirpur: अशोक कवि बोले- प्रदेश में पीडीएस सिस्टम चरमराया, डिपो संचालक व उपभोक्ता परेशान
प्रदेश के विभिन्न जिलों में डिपो धारकों के बिल निगम के गोदामों से कट चुके हैं और डिपो धारकों ने अपने डिपुओं में मिलने वाले निर्धारित कोटे के पैसे भी जमा करवा दिए हैं और डिपुओं में राशन भी आ चुका है, लेकिन डिपुओं पर लगी पी ओ एस मशीनों में राशन की एंट्री न होने की वजह से डिपो धारक उपभोक्ताओं को राशन वितरित करने में असमर्थ हैं। हमीरपुर में प्रदेश डिपो संचालक समिति के प्रदेश अध्यक्ष अशोक कवि ने कहा कि प्रदेश में पी डी एस सिस्टम बुरी तरह चरमरा चुका है जिसके चलते जहाँ डिपो संचालको को दिक्कतें पेश आ रही है वही राशन उपभोक्ताओं को भी राशन लेने में परेशानी उठानी पड़ रही है। प्रदेश अध्यक्ष अशोक कवि ने कहा कि कई ज़िलों में डिपो धारकों ने निगम के गोदामों में करीब दस दिन पूर्व अपना राशन का परमिट दे दिया है और निगम ने राशन की पूरी राशि भी डिपो धारकों से निगम के खाते में जमा करवा ली है, लेकिन ठेकेदारों द्वारा माह के अंत तक भी डिपुओं पर राशन उपलब्ध नहीं करवाया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि निगम डिपो धारकों को गोदामों से कम किराए पर राशन उठाने का दबाव बना रहा है। खाद्य आपूर्ति निगम डिपो धारकों को जिस किराए पर राशन उठाने के लिए बाध्य कर रहा है उस किराए में कोई भी गाड़ी बाला निगम के गोदाम से राशन पहुंचाने के लिए तैयार नहीं है। अशोक कवि ने कहा कि डिपुओं पर आए राशन की एंट्री मशीनों में न होने के वारे मे जब हेल्प लाइन 1967 पर कॉल कर रहे हैं तो टेक्निकल इशू बता कर पल्ला झाड़ा जा रहा है। कवि ने कहा कि अब माह के मात्र कुछ दिन शेष बचे हैं जिन डिपुओं पर अधिक राशन कार्ड दर्ज हैं उन डिपो धारकों को इतने कम समय में राशन वितरित करना संभव नहीं होगा। उन्होंने कहा कि माह के अंतिम दिनों में हमेशा सर्वर की समस्या भी रहती है। ऐसी स्थिति में प्रदेश में हजारों की संख्या में लोग सस्ते राशन से वंचित रह जाएंगे। प्रदेशाध्यक्ष ने सरकार व विभाग से इस इस समस्या के शीघ्र समाधान की मांग की है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।