{"_id":"680744e0fa984da68b0c5595","slug":"video-amatha-shavama-ka-nashasa-hataya-sa-kalyanaepara-ma-kaharama-gava-ma-palsakarama-tanata-2025-04-22","type":"video","status":"publish","title_hn":"अमेठी: शिवम की नृशंस हत्या से कल्याणपुर में कोहराम, गांव में पुलिसकर्मी तैनात","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
अमेठी: शिवम की नृशंस हत्या से कल्याणपुर में कोहराम, गांव में पुलिसकर्मी तैनात
कल्याणपुर गांव के रहने वाले शिवम कोरी की बेरहमी से हत्या कर दी गई। वारदात के बाद पूरे गांव में मातम और आक्रोश का माहौल है। पीड़ित परिवार न्याय की गुहार लगा रहा है। वहीं विभिन्न राजनीतिक दलों ने भी इस मामले को लेकर सक्रियता तेज कर दी है। परिजनों की तहरीर पर गांव के विकास यादव व मान सिंह सहित दो अज्ञात लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया गया है।
मंगलवार सुबह से ही जिला अस्पताल स्थित पोस्टमॉर्टम हाउस पर मृतक के परिजन आजाद समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष हरिश्चंद्र पदाधिकारी संग डटे रहे। हरिश्चंद्र का कहना है कि यदि निष्पक्ष जांच व कार्रवाई नहीं हुई तो पार्टी ग्रामीणों संग सड़कों पर उतरेगी। इसी बीच कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय भी पीड़ित परिवार से मुलाकात के लिए गांव रवाना हुए, जिसकी पुष्टि पार्टी प्रवक्ता अनिल सिंह ने की। वहीं, सूत्रों के अनुसार प्रशासन उन्हें बॉर्डर पर ही रोकने की तैयारी में है।
हत्या या साजिश
गांव में चर्चा है कि चार महीने पहले शिवम के खिलाफ छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज हुआ था जिसके चलते उसे जेल भी जाना पड़ा। दो महीने जेल में रहने के बाद वह जमानत पर रिहा हुआ था तब से उसे लगातार धमकियां मिल रही थीं। परिजनों के मुताबिक, दो दिन पहले भी उसे जान से मारने की धमकी दी गई थी।
घटनास्थल से शराब की बोतल और बियर के कैन बरामद हुए हैं जिससे पुलिस प्रथम दृष्टया इसे नशे की हालत में हुई हत्या मान रही है। हालांकि मृतक के शरीर पर बांके से किए गए गले और चेहरे तक के कई वार यह संकेत दे रहे हैं कि हत्या पूर्व नियोजित और अत्यंत आक्रोश में की गई। चश्मदीदों के अनुसार मौके पर दो से अधिक लोग मौजूद थे लेकिन एफआईआर में सिर्फ दो के नाम दर्ज होना पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े करता है।
गांव में तनाव, प्रशासन अलर्ट
घटना के बाद गांव में तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है। एहतियातन तीन सर्किल के क्षेत्राधिकारी और कई थानों की पुलिस फोर्स को गांव में तैनात कर दिया गया है। प्रशासन का दावा है कि सर्विलांस सेल की मदद से जांच जारी है और दो लोगों को हिरासत में लिया गया है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।