{"_id":"68a5ad1c04391ba5ca09d783","slug":"video-hamirpur-successful-completion-of-mushroom-production-workshop-at-government-college-hamirpur-2025-08-20","type":"video","status":"publish","title_hn":"Hamirpur: राजकीय महाविद्यालय हमीरपुर में मशरूम उत्पादन कार्यशाला का सफल समापन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hamirpur: राजकीय महाविद्यालय हमीरपुर में मशरूम उत्पादन कार्यशाला का सफल समापन
नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्मारक राजकीय महाविद्यालय हमीरपुर में वनस्पति विज्ञान विभाग द्वारा आयोजित तीन दिवसीय मशरूम उत्पादन कार्यशाला का आज सफलतापूर्वक समापन हुआ। इस कार्यशाला में मुख्य प्रशिक्षक डॉ विद्या सागर शर्मा ने प्रतिभागियों को मशरूम उत्पादन की वैज्ञानिक एवं व्यावहारिक जानकारी प्रदान की। तीन दिनों तक चली इस कार्यशाला के दौरान प्रतिभागियों को मशरूम उत्पादन की सैद्धांतिक जानकारी, व्यावहारिक पद्धतियाँ तथा हैंड्स-ऑन प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रारंभिक दिवस में विषय विशेषज्ञों ने मशरूम उत्पादन की वैज्ञानिक विधियों का विस्तृत परिचय दिया। दूसरे दिन प्रतिभागियों को विभिन्न प्रक्रियाओं का व्यावहारिक अभ्यास कराया गया। कार्यक्रम की समन्वयक डॉ कल्पना भण्डारी ने बताया कि अंतिम दिवस पर प्रतिभागियों को विभिन्न सरकारी प्रमाणन योजनाओं, रोजगार संबंधी अवसरों तथा इस क्षेत्र में स्वरोजगार प्रारम्भ करने की संभावनाओं के बारे में भी अवगत कराया गया तथा विद्यार्थियों ने अपने अनुभव साझा किए और कार्यशाला से मिले ज्ञान पर सकारात्मक प्रतिक्रिया दी। कार्यशाला में विद्यार्थियों के साथ-साथ स्टाफ सदस्यों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया।समापन समारोह में डॉ विद्या सागर जी को सम्मानित किया गया तथा सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए।इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ प्रमोद पटिआल ने बॉटनी विभाग के प्रयासों की सराहना की तथा कार्यशाला की सफलता पर उन्हें बधाई दी। उन्होंने आशा व्यक्त की कि भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम आयोजित होते रहेंगे, जो विद्यार्थियों व समुदाय को व्यावहारिक ज्ञान एवं नए अवसर प्रदान करेंगे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।