{"_id":"6825ec8118ff6a982c025bc5","slug":"video-hpbose-10th-result-2025-22-children-from-government-and-private-schools-of-hamirpur-district-made-it-to-the-top-10-2025-05-15","type":"video","status":"publish","title_hn":"HPBOSE 10th Result 2025: हमीरपुर जिले के सरकारी एवं निजी स्कूलों के 22 बच्चों ने बनाई टॉप 10 में जगह","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
HPBOSE 10th Result 2025: हमीरपुर जिले के सरकारी एवं निजी स्कूलों के 22 बच्चों ने बनाई टॉप 10 में जगह
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्ष बोर्ड द्वारा 10वीं परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया है। इसी के चलते अगर हम हमीरपुर जिले की बात की जाए तो हमीरपुर जिले में कुल 22 बच्चों ने टॉप 10 में जगह पाई है इनमें से 17 मेरिट निजी स्कूलों की है और 5 मेरिट सरकारी स्कूल की है। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला की दसवीं की परीक्षा परिणाम में हिम अकादमी पब्लिक स्कूल हीरानगर की दो छात्राओं ने टॉप 10 में जगह बनाई है। परीक्षा परिणाम में हिम अकादमी स्कूल की गार्गी ठाकुर ने 692 अंक लेकर पांचवां स्थान हासिल किया है तो वहीं सातवें स्थान पर इंपश्तिा भारद्वाज ने भी 690 अंक लेकर मेरिट में स्थान पाया है। हिम अकादमी स्कूल की प्रबंधक हिमाशु लखनपाल, प्रिंसीपल शशि बाला और अध्यापकों ने मेरिट लिस्ट में स्थान पाने पर दोनों छात्राओं को मिठाई खिलाकर बधाई दी।
गार्गी ठाकुर सपुत्री पंकज ठाकुर ने मेरिट में पांचवां स्थान पाने पर खुशी जाहिर की और कहा कि स्कूल के बाद हर विषय में आधा आधा घंटे तक पढाई करती थी । उन्होने बताया कि उम्मीद थी कि इस बार मेरिट में जगह बन पाएगी। गार्गी ने बताया कि परीक्षा परिणाम आने की पहली बार कक्षा में जानकारी दी और फिजिक्टशिट बनना चाहती हूं। गार्गी ने बताया कि मोबाइल के समय में इस्तेमाल करना चाहिए। गार्गी ने कहा कि लक्ष्य को लेकर आगे बढना चाहिए और मेहनत करनी चाहिए।गार्गी के माता सारिका ठाकुर व पिता पंकज ने बेटी की उपलब्धि पर खुशी जाहिर की और कहा कि बच्चे आज के समय में बहुत मेहनत करते है । उन्होंने कहा कि परीक्षा होने के बाद पूरा विश्वास रहा है कि मेरिट में आएगी।सातवें मेरिट में रहने वाली इपशिता भारद्वाज पुत्री राकेश कुमार ने बताया कि मेरिट आने का श्रेय अध्यापकों और अभिभावकों को देना चाहती हू। उन्होंने बताया कि मेरिट में आने के लिए अध्यापकों ने बहुत मेहनत करवाई। इपशिता ने बताया कि परीक्षा अच्छी हुई थी और उम्मीद थी कि मेरिट में जगह बनेगी। इंपशिता ने बताया कि इंजीनियर बनना चाहती है।
हिम अकादमी स्कूल प्रंबधक हिमाशु लखनपाल व प्रिंसीपल शशि बाला ने बताया कि स्कूल के दो छात्राओं ने मेरिट में जगह बनाई है जिसके लिए दोनों बच्चों को बधाई देते है। उन्होंने बताया कि बच्चों की मेहनत के साथ अध्यापकों के द्वारा करवाई गई तैयारी के चलते ही आज परिणाम सबके सामने आए है।वहीं न्यू गुरूकुल पब्लिक स्कूल गोपालनगर की कृतिका ठाकुर ने 689 अंक लेकर मेरिट में आठवें स्थान पर स्थान पाया है। कृतिका ठाकुर सपुत्री अनिल कुमार ने अपनी सफलता का श्रेय अध्यापकों को दिया है। कृतिका ने बच्चों से आवाहन किया है कि वह मेहनत अवश्य करें क्योंकि सफलता पाने के लिए मेहनत बहुत जरूरी होती है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।