{"_id":"6825945eac1f3e0f230fad13","slug":"video-principal-and-teachers-protest-after-being-dismissed-from-job-2025-05-15","type":"video","status":"publish","title_hn":"नौकरी से बर्खास्त किए जाने पर प्राचार्य सहित 11 शिक्षक धरने पर बैठे, जिला शिक्षा अधिकारी को दी शिकायत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
नौकरी से बर्खास्त किए जाने पर प्राचार्य सहित 11 शिक्षक धरने पर बैठे, जिला शिक्षा अधिकारी को दी शिकायत
लोहा मंडी रोड स्थित सीएवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में प्राचार्य सहित 11 स्टाफ को ड्यूटी से हटाने के मामले में शिक्षकों व उनके अभिभावकों ने स्कूल के बाद धरना दिया। शिक्षकों ने कहा कि उन्हें नौकरी पर बहाल किया जाए। जब तक उनकी नौकरी बहाल नहीं हाेगी तब तक धरना जारी रखेगी। वीरवार को शिक्षा विभाग की टीम ने अपनी रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को सौंप दी है।
बता दें कि सीएवी स्कूल ने इस बार 11वीं-12वीं के दाखिले नहीं किए। इसके बाद संस्थान ने प्राचार्य सहित 11 स्टाफ सदस्यों को नौकरी से निकाल दिया। जिसके बाद शिक्षकों ने जिला शिक्षा अधिकारी को शिकायत दी। शिक्षा विभाग की तीन सदस्यीय टीम ने प्राचार्य, 5 शिक्षकों, 4 चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों, 26 विद्यार्थियों और 5 अभिभावकों के बयान दर्ज किए। अधिकतर ने ट्रस्ट प्रबंधन पर मनमानी का आरोप लगाया। जांच टीम ने ट्रस्ट प्रबंधन से भी पक्ष मांगा। टीम की अध्यक्षता बीईओ अनिल नेहरा कर रहे हैं। दो वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों के प्राचार्य भी शामिल हैं।
दाखिला बंद किए जाने से 70 विद्यार्थी प्रभावित हुए। ट्रस्ट ने वित्तीय कारण और नामांकन में कमी बताकर प्राचार्य पूनम, शिक्षक सुनीता कुंडू, सुखबीर, रितू, नीलम, पूनम, किरण, कुसुम, लिपिक रामावतार और चतुर्थ श्रेणी कर्मी नरेंद्र, फलेल व दर्शना को ड्यूटी से हटा दिया था।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।