{"_id":"66a26bad5aedf661700edbee","slug":"video-two-delegations-of-councillors-met-dc-hamirpur-in-hamirpur-on-thursday","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : हमीरपुर में गुरुवार को पार्षदों के दो प्रतिनिधिमंडलों ने डीसी हमीरपुर से की मुलाकात","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : हमीरपुर में गुरुवार को पार्षदों के दो प्रतिनिधिमंडलों ने डीसी हमीरपुर से की मुलाकात
हमीरपुर जिले के सबसे बड़े नगर निकाय नगर परिषद हमीरपुर की सरदारी को लेकर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। हमीरपुर शहर की सरदारी के लिए वीरवार को डीसी कार्यालय में दिनभर खूब सियासी परेड हुई। वर्तमान अध्यक्ष मनोज कुमार मिन्हास के खिलाफ तीन माह पूर्व नगर परिषद के 11 में से 10 पार्षदों ने अविश्वास प्रस्ताव लाया था। इस प्रस्ताव पर आदर्श आचार संहिता के चलते चर्चा नहीं हो पाई है। वहीं अब इस अविश्वास प्रस्ताव को रद्द करने की मांग को लेकर वीरवार को 11 बजे वर्तमान अध्यक्ष मनोज कुमार मिन्हास की अगुआई में कुछ पार्षदों ने डीसी हमीरपुर से मुलाकात की है। इस दौरान छह पार्षदों के हस्ताक्षर कर डीसी को पत्र सौंपा गया है जबकि शाम पांच बजे के करीब छह पार्षदों ने डीसी हमीरपुर से अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा बैठक बुलाने और फ्लोर टेस्ट की मांग उठाई है। खास बात यह है कि सुबह 11 बजे डीसी को सौंपे गए पत्र में वार्ड नौ की पार्षद पुष्पा शर्मा ने हस्ताक्षर किए लेकिन पांच बजे वह फिर डीसी हमीरपुर अमरजीत सिंह से मुलाकात करने के लिए पहुंच गई। उन्होंने इस दौरान कहा कि गलती से उनके हस्ताक्षर पत्र पर करवाए गए हैं जबकि वह अविश्वास प्रस्ताव के समर्थन में हैं। 11 बजे हुई बैठक में कांग्रेस के नेता और मनोनीत पार्षद भी मौजूद रहे हैं हालांकि जिन पार्षदों ने पत्र पर हस्ताक्षर किए वह इस प्रतिनिधिमंडल में शामिल रहे हैं अथवा नहीं यह स्पष्ट नहीं हो सका है। कुल मिलाकर छह-छह पार्षदों ने अलग अलग मत अविश्वास प्रस्ताव को लेकर दर्शाया है। वार्ड नंबर दो से राजुकमार, वार्ड नंबर एक से नीना चौधरी, वार्ड नंबर पांच से राधारानी और वार्ड नंबर सात से पार्षद एवं वर्तमान अध्यक्ष मनोज कुमार मिन्हास कांग्रेस के पाले में है, जबकि भाजपा के पाले वार्ड नंबर तीन से डिंपलबाला, वार्ड नंबर चार से उपाध्यक्ष संदीप भारद्वाज, वार्ड नंबर आठ विनय कुमार, वार्ड नंबर नौ पुष्पा शर्मा, वार्ड नंबर डा सुशील, वार्ड नंबर 11 वकील सिंह हैं। हालांकि कांग्रेस की ओर से डीसी को सौंपे गए पत्र में वार्ड नंबर दस के पार्षद सुशील शर्मा के हस्ताक्षर भी हैं। वहीं फ्लोर टेस्ट की मांग करने वाले प्रतिनिधिमंडल में वार्ड नंबर तीन से डिंपलबाला, वार्ड नंबर चार से संदीप भारद्वाज, वार्ड नंबर आठ से विनय कुमार, वार्ड नंबर नौ से पुष्पा शर्मा, वार्ड नंबर 11 वकील सिंह शामिल रहे। नगर परिषद हमीरपुर की बैठक लगभग तीन बाद शुक्रवार को आयोजित होगी। इस बैठक में नगर परिषद हमीरपुर का बजट भी पेश किया जाएगा। इसके साथ आम बैठक में विभिन्न मदों और विकास कार्यों पर चर्चा होगी। नगर परिषद हमीरपुर के कार्यकारी अधिकारी अजमेर ठाकुर ने कहा कि शुक्रवार को नगर परिषद कार्यालय में बजट और आम बैठक बुलाई गई है। इस बैठक के बार में सभी पदाधिकारियों को सूचित कर दिया गया है। नगर परिषद हमीरपुर के अध्यक्ष मनोज मिन्हास का कहना है कि अविश्वास प्रस्ताव को निरस्त करने पर 11 में से छह पार्षदों ने सहमति जताई है। अधिकतर पार्षद उनके साथ है। वार्ड नंबर आठ के पार्षद विनय कुमार ने कहा कि पार्षद अविश्वास प्रस्ताव पर कायम हैं। पार्षदों ने अविश्वास प्रस्ताव का फ्लोर टेस्ट करवाने की मांग उठाई है। वार्ड नंबर नौ और वार्ड नंबर दस के पार्षद भी अविश्वास प्रस्ताव के फ्लोर टेस्ट के समर्थन में हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।