{"_id":"695a3eb7608c0779310d32c0","slug":"video-kangra-hindu-organizations-held-a-rally-at-raja-ka-talab-2026-01-04","type":"video","status":"publish","title_hn":"Kangra: राजा का तालाब में हिंदू संगठनों ने निकाली रैली","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kangra: राजा का तालाब में हिंदू संगठनों ने निकाली रैली
बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ हो रहे बर्बरतापूर्ण अत्याचार, हिंसा, हत्याओं और आगजनी के विरोध में रविवार को राजा का तालाब में विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल सहित अन्य संगठनों ने सामूहिक रूप से बाजार में एक रैली निकालकर और मुख्य चौक पर बांग्लादेश के अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस के पुतले व झंडे को जलाकर उग्र प्रदर्शन किया। इससे पहले सुबह लगभग दस बजे विहिप और बजरंग दल के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में राजा का तालाब के मुख्य चौक पर एकत्रित हुए। इस दौरान उग्र भीड़ द्वारा दीपू दास की बेरहमी से पीट-पीट कर हत्या किए जाने के विरोध में बांग्लादेश सरकार, आतंकवाद और जिहाद के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। कार्यकर्ताओं का कहना था कि बांग्लादेश में जिस तरह से हिंदू समाज के साथ दुर्व्यवहार किया जा रहा है। हिंदुएं की हत्याएं की जा रही हैं।और हिंदुओं की संपत्तियों को आग लगाई जा रही है। वो बेहद निंदनीय है। इसी बात को लेकर बांग्लादेश में एक कपड़ा फैक्ट्री में काम करने वाले 25 वर्षीय दीपू दास की उन्मादी भीड़ द्वारा की गई निर्मम हत्या को लेकर रविवार को विभिन्न संगठन के हिंदू कार्यकर्ताओं में भारी रोष देखा गया और दीपू दास और अन्य हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार की कड़ी निंदा की। विश्व हिंदू परिषद के प्रांत विशेष संपर्क प्रमुख उदय पठानिया ने अपने संबोधन में कहा कि बांग्लादेश में बहुसंख्यक समाज के लोगों एक हिंदू युवक की निर्मम तरीके से गई हत्या काफी घृणित कार्य है।उन्होंने आग्रह किया कि केंद्र सरकार बांग्लादेश में हिंदुओं के हितों की रक्षा के लिए कड़े कदम उठाए और उक्त घृणित कार्य की एवज में बांग्लादेश को उसकी औकात दिखाई जाए।उन्होंने कहा कि हिन्दुओं के साथ इस तरह के बर्बरता पूर्ण घृणित कार्यों को हिंदू समाज कतई बर्दाश्त नहीं करेगा।उन्होंने कहा कि आज भी कुछ लोगों को सर्कुलिज्म का कीड़ा काट रहा है। इससे ऊपर उठें। उन्होंने संगठित होने के लिए मंच से आवाज दी और कहा कि हिंदू एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे।वहीं कहा कि बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को यदि हिंदू बहनों की रक्षा करने, गौ माता की रक्षा करने को लेकर कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा गुंडों कहा जाता है।तो उन्हें इसके एवज में यह सब भी मंजूर है। परन्तु बजरंग दल के कार्यकर्ता अपने इस समाज हित कार्यों से पीछे नहीं हटेंगे।इस मौके पर प्रांत सत्संग प्रमुख सुरेश गुलेरिया, प्रांत प्रचार प्रसार प्रमुख राजीव वशिष्ठ, जिला विशेष संपर्क प्रमुख शाम वशिष्ठ, युवा नेता व समाजसेवी पंकज हैप्पी,भामसं नेता मदन राणा, जिला मंत्री कुलदीप डोगरा, भाजपा नेता ओपी चौधरी, जिला मंत्री ममता शर्मा, जिला अध्यक्ष अभिनय सोंधी, जिला सहमंत्री सुखपाल सिंह, जिला प्रचार प्रसार प्रमुख दलजीत चौहान, जिला धर्म प्रचार प्रमुख जतिंद्र पठानिया, बजरंग दल प्रखंड अध्यक्ष मुकेश कुमार, प्रखंड मंत्री रवींद्र बढ़ोतरा, प्रखंड अध्यक्ष बलजीत बढ़ोतरा, बजरंग दल सह संयोजक दविंदर सलारिया, गौ रक्षा प्रमुख परमिंदर कुमार, सहप्रमुख रवींद्र पठानिया, प्रखंड मातृ शक्ति संयोजिका उर्मिला चौधरी, सेविका समिति संजना शर्मा, त्रिशला ठाकुर, पूजा शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
$video_url='';
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।