Hindi News
›
Video
›
Himachal Pradesh
›
Kangra News
›
VIDEO : PNB employees celebrated the birthday of Rommel Singh Pathania who was a part of the Azad Hind Fauj on his 107th birthday
{"_id":"67765dbc9f9ff877cd062011","slug":"video-pnb-employees-celebrated-the-birthday-of-rommel-singh-pathania-who-was-a-part-of-the-azad-hind-fauj-on-his-107th-birthday","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : आजाद हिंद फौज का हिस्सा रहे रोमेल सिंह पठानिया के 107 वर्ष पूर्ण करने पर PNB के कर्मचारियों ने मनाया जन्मदिन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : आजाद हिंद फौज का हिस्सा रहे रोमेल सिंह पठानिया के 107 वर्ष पूर्ण करने पर PNB के कर्मचारियों ने मनाया जन्मदिन
देश की खातिर तीन लड़ाइयां लड़ने वाले और फौज से पहले आजाद हिंद फौज का हिस्सा रहे उपतहसील राजा का तालाब के गांव बरोह के निवासी वयोवृद्ध रिटायर्ड ऑनरेरी कैप्टन, स्वतंत्रता सेनानी एवं वरिष्ठ नागरिक रोमेल सिंह पठानिया के जीवन के 107 वर्ष पूर्ण करने पर गुरुवार को पंजाब नेशनल बैंक राजा का तालाब के शाखा प्रबंधक विशाल चंद्र और उनके सहयोगियों ने केक काटकर उनका जन्मदिन मनाया। बैंक में केक काटने के बाद कस्बा राजा का तालाब के दुकानदारों ने भी वयोवृद्ध रोमेल सिंह पठानिया के जन्मदिन में शामिल होकर बर्फी बांटकर खुशी मनाई। इस उम्र में भी बिना चश्मा अखबार पढ़ने वाले रोमेल सिंह पठानिया बिना चश्मे और बिना किसी के सहायता के अपनी स्कूटी को खुद्द चलाकर यहां वहां निकल जाते है। ज्ञात रहे कि भारतीय थल सेना में अपनी सेवाओं के दौरान देश की रक्षा की खातिर उन्होंने तीन लड़ाइयों भी लड़ीं व फौज से पहले आजाद हिंद फौज का भी हिस्सा रहे। उन्होंने बताया कि आजाद हिंद फौज की तरफ से उन्होंने कि 1939–45 के द्वितीय विश्व युद्ध में भी हिस्सा लिया। जबकि अंग्रेजों के समय बजीरेस्तान की लड़ाई में 1945 में भी हिस्सा लिया।वहीं देश के बंटवारे में भी कई लोगों की जान को बचाया। 1962 की चाइना वॉर और 1965 व 1971 के पाकिस्तान युद्ध के दौरान भी वो देश को अपनी सेवाएं दे चुके हैं। उन्होंने बताया भारतीय सेना की 16 डोगरा रेजिमेंट में लगभग 31 वर्ष सेवाएं दीं। रोमेल सिंह ने बताया कि पश्तो, उर्दू, हिंदी व इंग्लिश भाषाओं का उन्हें पूरा ज्ञान हैं। वो पूर्ण रूप से शाकाहारी हैं।और जीवन में कभी बीड़ी, सिगरेट, शराब, मीट मच्छी का उपयोग नहीं किया । उन्होंने बताया कि शारीरिक तौर पर वो बिल्कुल फिट हैं, घुटनों में कोई दर्द नहीं, आंखों की रोशनी के साथ साथ यादाश्त भी बिलकुल ठीक है। उन्होंने बताया कि रोजाना सुबह 4 बजे उठ कर शंख ध्वनि के साथ प्रभु सिमरन के साथ उनकी दिनचर्या शुरू होती है। उन्होंने बताया कि सात्विक भोजन, चाय, काफी का परित्याग, भूख से कम भोजन करना और बीड़ी, सिगरेट, शराब से कोसों दूर रहना उनकी सेहत का राज है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।