Hindi News
›
Video
›
Himachal Pradesh
›
Kullu News
›
Kullu Shrikhand regional organization Chail Juagi roared in base camp Singhagad on the matter of death of devotee
{"_id":"687a54ea00a5e57fee07ab0f","slug":"video-kullu-shrikhand-regional-organization-chail-juagi-roared-in-base-camp-singhagad-on-the-matter-of-death-of-devotee-2025-07-18","type":"video","status":"publish","title_hn":"Kullu: श्रद्धालु की मौत मामले पर बेस कैंप सिंहगाड में गरजा श्रीखंड क्षेत्रीय संगठन चायल जुआगी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kullu: श्रद्धालु की मौत मामले पर बेस कैंप सिंहगाड में गरजा श्रीखंड क्षेत्रीय संगठन चायल जुआगी
श्रीखंड दर्शन कर लौटे चंडीगढ़ के श्रद्धालु अभय की 16 जुलाई की रात को हुई मौत मामले को लेकर श्रीखंड क्षेत्रीय संगठन चायल जुआगी ने प्रदर्शन किया। संगठन ने आरोप लगाते हुए कहा कि प्रशासन की लापरवाही से श्रद्धालु की मौत हुई है। बेस कैंप सिंहगाड में प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। गौर हो कि चंडीगढ़ से आए श्रद्धालु अभय, पुत्र कमल केशव, सेक्टर 15 डी निवासी महादेव के दिव्य धाम के दर्शन के लिए 11 जुलाई को अपने चचेरे भाई विशाल कनौजिया के साथ निकला था। कैलाश दर्शन के बाद घर वापसी में अभय की यात्रा के अंतिम बेस कैंप पार्वती बाग में तबियत बिगड़ी और वहां से भीम डवारी और थाचडू तक रेस्क्यू किया गया। बाद में थाचडू से सिंहगाड तक पोटर के सहारे सिंहगाड लाया गया और सिंहगाड से जाओ के लिए मजदूर ने पैसे की मांग की और जाओं पहुंचते-पहुंचते पांच घंटे का समय लगा दिया। करीब 8:00 बजे बागीपुल जाओं सड़क मार्ग यातायात के लिए अवरुद्ध हो गया। इस बीच अभय ने जाओं में दम तोड़ दिया, जिसके विरोध में टेंट कारोबारियों का श्रीखंड क्षेत्रीय संगठन चायल जुआगी के लोगों ने बेस कैंप सिंहगाड में प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। संगठन ने श्रद्धालू की मौत का ठीकरा प्रशासन पर फोड़ा और जमकर विरोध किया। संगठन के अध्यक्ष मौन सिंह ठाकुर ने कहा कि अगर प्रशासन सिंहगाड से एसडीआरएफ या बचाव दल की टीम अभय के साथ भेजती तो इतनी बड़ी घटना न घटती। इस घटना ने पूरे क्षेत्र को शर्मशार किया है। उन्होंने प्रशासन से घटना की निष्पक्ष जांच करने की मांग की है और आरोपी को सजा देने की मांग उठाई है। वहीं एसडीएम निरमंड मनमोहन सिंह ने कहा कि इसकी जांच चल रही है। दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
$video_url='';
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।