{"_id":"6929603cdb48f9cb2202ac6d","slug":"video-a-program-was-organized-in-mandi-on-the-140th-birth-anniversary-of-freedom-fighter-bhai-hirda-ram-2025-11-28","type":"video","status":"publish","title_hn":"मंडी में स्वतंत्रता सेनानी वीर योद्धा भाई हिरदा राम की 140वीं जयंती पर हुआ कार्यक्रम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
मंडी में स्वतंत्रता सेनानी वीर योद्धा भाई हिरदा राम की 140वीं जयंती पर हुआ कार्यक्रम
मंडी के वीर सपूत एवं महान क्रांतिकारी स्वतंत्रता सेनानी भाई हिरदा राम की 140वीं जयंती पर आज इंदिरा मार्केट स्थित भाई हिरदा राम स्मारक में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। इस अवसर पर भाई हिरदा राम स्मारक समिति मंडी, उनके पौत्र शमशेर सिंह मन्हास सहित परिवार के सदस्यों, नगर निगम मंडी की महापौर वीरेंद्र भट, नगर निगम आयुक्त रोहित राठौर, राजपूत सभा के अध्यक्ष इन्द्र सिंह ठाकुर, मुरारी शर्मा, पं. मनोहर लाल, अशोक अवस्थी, मान सिंह राणा, गंगा राम राजी, अमर सिंह गुलेरिया, धर्मेन्द्र राणा, प्रवीण शर्मा, हरमीत सिंह समेत अनेक प्रबुद्ध नागरिकों ने उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। कार्यक्रम का संचालन धर्मेंद्र राणा ने किया। उन्होंने बताया कि क्रांतिकारी भाई हिरदा राम ने देश की स्वतंत्रता के लिए अंग्रेजों की कठोर यातनाएं हंसते-हंसते सहीं और मंडी में गदर पार्टी की स्थापना सहित महत्वपूर्ण क्रांतिकारी गतिविधियों का नेतृत्व किया। उनका अविस्मरणीय योगदान सदैव प्रेरणादायक रहेगा। महापौर वीरेंद्र भट ने कहा कि भाई हिरदा राम जैसे सपूतों के त्याग और बलिदान की बदौलत ही हम आज स्वतंत्रता की खुली हवा में सांस ले रहे हैं। उन्होंने साहित्यकार केके नूतन का आभार व्यक्त किया, जिन्होंने भाई हिरदा राम के जीवन को साहित्य के माध्यम से अमर कर दिया। नगर निगम मंडी के आयुक्त रोहित राठौर ने भी स्वतंत्रता सेनानी भाई हिरदा राम के जीवन, संघर्ष और उनके देशप्रेम पर प्रकाश डाला। भाई हिरदा राम का जन्म 28 नवंबर 1885 को मंडी में हुआ था तथा 21 अगस्त 1965 को उनका देहांत हुआ। इस अवसर पर मुरारी शर्मा, मनोहर लाल, इंद्र सिंह ठाकुर, मान सिंह राणा, गंगा राम, प्रवीण शर्मा तथा हरमीत सिंह ने भी स्वतंत्रता सेनानी भाई हिरदा राम के जीवन एवं योगदान पर प्रकाश डाला।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।