{"_id":"667a9290135cc262f60640e0","slug":"video-bjp-celebrated-black-day-in-mandi-by-remembering-emergency","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : मंडी में भाजपा ने आपातकाल को याद कर मनाया काला दिवस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : मंडी में भाजपा ने आपातकाल को याद कर मनाया काला दिवस
भाजपा द्वारा मंडी में जिलाध्यक्ष निहाल चंद शर्मा की अध्यक्षता में आपातकाल को काला दिवस के रूप में मनाया गया। इस दौरान किसान मोर्चा के महामंत्री अखिलेश कपूर और प्रदेश उपाध्यक्ष पायल वैद्य ने विशेष रूप शिरक्त की। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने हाथ में बेनर लेकर मुंह पर काली पट्टियां बांध कर शहर में मार्च किया। सेरी मंच होते हुए शहर की परिक्रमा की। इस मौके पर निहाल चंद शर्मा ने कहा कि 25 जून 1975 लोकतंत्र का काला दिवस है जिसे कभी भूला नहीं जा सकता है, क्योंकि इसमें आम आदमी की आवाज को दबा दिया गया था। प्रदेश उपाध्यक्ष पायल वैद्य ने कहा कि अहंकार में डूबी निरंकुश कांग्रेस सरकार ने एक ही परिवार को सत्ता सुख देने के लिए 21 महीनों तक देश में नागरिक अधिकार निलंबित कर दिए थे। मीडिया पर सेंसरशिप लगा दी थी, संविधान में बदलाव कर न्यायालय तक के हाथ बांध दिए थे। किसान मोर्चा के महामंत्री अखिलेश कपूर ने कहा कि आपातकाल के खिलाफ संसद से सड़क तक आंदोलन करने वाले असंख्य सत्याग्रहियों, समाजसेवियों, श्रमिकों, किसानों, युवाओं व महिलाओं के संघर्ष को आज नमन करने का दिन है। कांग्रेस ने कभी भी लोकतंत्र का सम्मान नहीं किया। इस मौके पर महापौर विरेंद्र भट्ट, उप महापौर माधुरी कपूर, रणवीर सेन , मनीष कपूर , संजय ठाकुर, राकेश वालिया ,चेत राम आदि उपस्थित रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।