{"_id":"6958fa9206445cf7660eb347","slug":"video-champa-thakur-became-the-mandi-district-congress-committee-president-a-first-for-a-woman-2026-01-03","type":"video","status":"publish","title_hn":"चंपा ठाकुर बनीं मंडी जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष, पहली बार महिला को मौका","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
चंपा ठाकुर बनीं मंडी जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष, पहली बार महिला को मौका
पूर्व मंत्री एवं पूर्व कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कौल सिंह ठाकुर की बेटी चंपा ठाकुर को पार्टी हाईकमान ने मंडी जिला कांग्रेस कमेटी का नया अध्यक्ष नियुक्त किया है। यह पहला मौका है जब मंडी जिला कांग्रेस कमेटी की कमान किसी महिला को सौंपी गई है। इससे पहले तक इस पद पर पुरूषों का ही कब्जा रहा है। 50 वर्षीय चंपा ठाकुर का बचपन से ही राजनीति से गहरा नाता रहा है। उनके पिता कौल सिंह ठाकुर कांग्रेस के कद्दावर नेताओं में शामिल हैं। आज भी प्रदेश की राजनीति में कौल सिंह ठाकुर की अपनी एक अलग पहचान है। चंपा ठाकुर अपने पिता की राजनीतिक विरासत को आगे बढ़ाने का प्रयास कर रही हैं। चंपा ठाकुर ने वर्ष 1993 में एनएसयूआई से अपने राजनीतिक सफर की शुरुआत की। 1999 तक एनएसयूआई और युवा कांगेस में विभिन्न दायित्वों का निर्वहन किया। चंपा ठाकुर प्रदेश कांग्रेस कमेटी की महासचिव, महिला कांग्रेस की महासचिव और उपाध्यक्षा का दायित्व भी संभाल चुकी हैं। 2005 से चंपा ठाकुर चुनावी राजनीति में उतरीं और लगातार चार बार अलग-अलग वार्डों से जिला परिषद की सदस्य निर्वाचित हुईं। मौजूदा समय में भी चंपा ठाकुर जिला परिषद की सदस्य हैं। एक बार जिला परिषद की चेयरमैन भी रह चुकी हैं। चंपा ठाकुर वर्ष 2017 और 2022 में दो बार कांग्रेस पार्टी के टिकट पर मंडी सदर से विधानसभा का चुनाव भी लड़ चुकी हैं। उधर, चंपा ठाकुर ने अपनी नियुक्ति के लिए पार्टी हाईकमान का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि सौंपा गए दायित्व का वह बखूबी निर्वहन करने का प्रयास करेंगी। जिला में संगठन को मजबूत किया जाएगा। सभी को एकजुट करके पार्टी को नए मुकाम पर ले जाने का प्रयास रहेगा। यदि किसी के कोई मतभेद या मनभेद होंगे तो उन्हें भी दूर करके सभी को एक करने की कोशिश रहेगी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
$video_url='';
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।