{"_id":"6949044a783edc9dfa0b745d","slug":"video-mandi-adaranjali-20-will-be-organized-on-december-25-and-four-prominent-personalities-will-be-honored-2025-12-22","type":"video","status":"publish","title_hn":"Mandi: 25 दिसंबर को होगा आदरांजलि 2.0 का आयोजन, चार विभूतियों को मिलेगा सम्मान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mandi: 25 दिसंबर को होगा आदरांजलि 2.0 का आयोजन, चार विभूतियों को मिलेगा सम्मान
हिमाचल प्रदेश के जाने-माने वेटर्न जर्नलिस्ट रहे स्व. हेमकांत कात्यायन की जन्मजयंति पर मंडी में दूसरे आदरांजलि समारोह का आयोजन वीरवार 25 दिसंबर को सरस्वती विद्या मंदिर मंडी के परिसर में होगा। आयोजन संबंधी जानकारी देने के लिए आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए स्व. हेमकांत कात्यायन के पुत्र एवं स्व. हेमकांत मेमोरियल ट्रस्ट के संयोजक सिद्धार्थ कात्यायन ने बताया कि इस बार चार विभूतियों को समारोह के दौरान सम्मानित किया जाएगा। इसमें प्रेरणा स्त्रोत के रूप में जाने-माने वरिष्ठ पत्रकार कृष्ण भानू, साहित्य के क्षेत्र में केके नूतन और कला के क्षेत्र में संगीत सदन मंडी के संस्थापक स्व. पियूष स्वामी को मरणोपरांत व उनके शिष्य एवं संगीत सदन के वर्तमान संचालक उमेश भारद्वाज को दिया जाएगा। सिद्धार्थ कात्यायन ने बताया कि ट्रस्ट के माध्यम से पत्रकार, साहित्यकार और कलाकारों को प्रोत्साहित करने के साथ ही उनकी व्यक्तिगत समस्याओं के समाधान के लिए भी प्रयास किए जा रहे हैं। स्व. हेमकांत कात्यायन ने इस वर्ग के लिए हमेशा कार्य किए और उनके किए हुए प्रयासों को ट्रस्ट के माध्यम से आगे ले जाने का प्रयास किया जा रहा है। सिद्धार्थ कात्यायन ने बताया कि समारोह का आयोजन 25 दिसंबर को सरस्वती विद्या मंदिर के परिसर में किया जाएगा। इस बार समारोह में पूर्व में मंडी के डीसी रहे एवं वर्तमान में इंडियन चैंबर ऑफ फूड एंड एग्रीकल्चर के महानिदेशक आइएएस तरूण श्रीधर बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे। उन्होंने सभी से इस समारोह में बढ़चढ़ कर शामिल होने का आग्रह किया है। इस आयोजन में प्रेस क्लब सहित पत्रकार समाज से जुड़े लोगों की भी सक्रिय भागीदारी है।
इस मौके पर स्व. हेमकांत कात्यायन मेमोरियल ट्रस्ट की अध्यक्षा निर्मला कात्यायन, उपाध्यक्ष मुरारी शर्मा, कोषाध्यक्ष बीरबल शर्मा, सदस्य निशा कात्यायन, धर्म चंद वर्मा, पुरूषोतम शर्मा और भगत सिंह गुलेरिया सहित अन्य गणमान्य लोग भी मौजूद रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
$video_url='';
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।