{"_id":"692bf0cd1b1b48329600fd5a","slug":"video-mandi-general-awareness-test-organized-in-government-college-ladbhadol-625-students-participated-2025-11-30","type":"video","status":"publish","title_hn":"Mandi: राजकीय महाविद्यालय लडभड़ोल में सामान्य जागरूकता परीक्षा का आयोजन, 625 विद्यार्थियों ने लिया भाग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mandi: राजकीय महाविद्यालय लडभड़ोल में सामान्य जागरूकता परीक्षा का आयोजन, 625 विद्यार्थियों ने लिया भाग
राजकीय महाविद्यालय लडभड़ोल में विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी की शाखा कांगड़ा द्वारा सामान्य जागरूकता परीक्षा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में अशोक रैणा, उत्तर प्रांत संचालक, विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता कार्यकारी प्राचार्य प्रो. संजीव कुमार ने की। अशोक रैणा ने विद्यार्थियों को स्वामी विवेकानंद के जीवन मूल्यों पर चलने तथा ज्ञान,अनुशासन और राष्ट्र निर्माण में सक्रिय योगदान देने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि इस परीक्षा की शुरुआत आज से 21 वर्ष पहले वर्ष 2004 में की गई थी।
इस परीक्षा में राजकीय महाविद्यालय लडभड़ोल सहित क्षेत्र के 21 विद्यालयों के 625 विद्यार्थियों ने भाग लिया। परीक्षा का उद्देश्य विद्यार्थियों में सामान्य ज्ञान, व्यक्तित्व विकास एवं सामाजिक जागरूकता को बढ़ावा देना था। कार्यक्रम के सफल आयोजन में महाविद्यालय के इंटरनल क्वालिटी एश्योरेंस सेल तथा करियर काउंसलिंग सेल का विशेष योगदान रहा। इसके साथ-साथ कार्यक्रम में एम एल शर्मा, प्रो. यशपाल, प्रो. पंकज, प्रो. अनीता शर्मा, विजय राणा, विजय बरवाल, नव निराला, गफूर मोहम्मद, अनिल कुमार, शमशेर सिंह, गगन सिंह, सरवन सिंह, सतीश कुमार, मेहर सिंह, पंकज, कृष्ण चौहान, रविंद्र सिंह, विपिन कुमार तथा समिता का योगदान सराहनीय रहा। अंत में कार्यक्रम के संयोजक प्रो. तिलक शर्मा ने सभी प्रतिभागियों,अतिथियों एवं सहयोगी शिक्षकों का आभार व्यक्त किया तथा भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन की बात कही।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।