{"_id":"69510a094b018011450cef67","slug":"video-mandi-hindu-conference-held-in-banandar-message-of-panch-parivartan-given-on-the-centenary-year-of-the-rss-2025-12-28","type":"video","status":"publish","title_hn":"Mandi: बनांदर में हिंदू सम्मेलन, संघ के शताब्दी वर्ष पर 'पंच परिवर्तन' का संदेश, सामाजिक समरसता और स्वदेशी भाव पर दिया जोर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mandi: बनांदर में हिंदू सम्मेलन, संघ के शताब्दी वर्ष पर 'पंच परिवर्तन' का संदेश, सामाजिक समरसता और स्वदेशी भाव पर दिया जोर
हिन्दू सम्मेलन समिति गोलवां खण्ड भड़ोल द्वारा रविवार को बनांदर में हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता अखिल भारतीय सह प्रचार प्रमुख नरेंद्र एवं कार्यक्रम अध्यक्ष प्रवीण शर्मा ने की। कार्यक्रम का शुभारंभ हवन यज्ञ के साथ किया गया। जिसमें धार्मिक अनुष्ठान के तहत पूर्ण आहुति डाली गई। इस दौरान जोगिंद्रनगर विधायक प्रकाश राणा, मुख्य वक्ता अखिल भारतीय सह प्रचार प्रमुख नरेंद्र, हिन्दू सम्मेलन कार्यक्रम अध्यक्ष प्रवीण शर्मा और जिला संघ चालक कुलदीप ने संयुक्त रूप से हवन यज्ञ में आहुति डालकर क्षेत्र की सुख-समृद्धि की कामना की। सम्मेलन को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय सह प्रचार प्रमुख नरेंद्र ने उपस्थित जनसमूह को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में हो रहे आयोजनों की रूपरेखा समझाई। उन्होंने कहा कि देश भर में इस प्रकार के सम्मेलनों का मुख्य उद्देश्य समाज जागरण है,जिसके केंद्र में 'पंच परिवर्तन' के पांच प्रमुख विषय हैं। उन्होंने इन विषयों को विस्तार देते हुए कहा कि हमें 'स्व' के आधार पर अपना और समाज का जीवन चलाने के लिए स्वदेशी भाव को जागृत करना होगा। इसके साथ ही, परिवारों में संस्कारों की व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए कुटुंब प्रबोधन पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि समाज को अधिक से अधिक पेड़ लगाने,पानी बचाने और प्लास्टिक मुक्त जीवन शैली अपनाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि समाज के अंदर किसी भी प्रकार का जातिगत भेदभाव या छुआछूत नहीं होनी चाहिए। समाज को एकरस होना होगा, जहां मंदिर, शमशान और पानी के स्रोत सभी वर्गों के लिए समान हों। उन्होंने नागरिक कर्तव्यों के जागरण का आह्वान करते हुए कहा कि प्रत्येक नागरिक को देश और समाज के प्रति अपने दायित्वों को समझना चाहिए। संविधान का सम्मान और नियम-कानूनों का पालन करना हर व्यक्ति का कर्तव्य है। उन्होंने बताया कि इन्हीं उद्देश्यों को लेकर और 'पंच परिवर्तन' के विषयों को समाज के सामने रखने के लिए ही इस हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया गया था।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।