{"_id":"6964d7227dd372d30801ac60","slug":"video-tana-hathasa-sa-thahal-satharanagara-cara-lga-ka-mata-tana-ghayal-tha-ka-aaiijaemasa-ma-cal-raha-upacara-2026-01-12","type":"video","status":"publish","title_hn":"तीन हादसों से दहला सुंदरनगर: चार लोगों की माैत, तीन घायल, दो का आईजीएमसी में चल रहा उपचार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
तीन हादसों से दहला सुंदरनगर: चार लोगों की माैत, तीन घायल, दो का आईजीएमसी में चल रहा उपचार
सोमवार का दिन सुंदरनगर उपमंडल के लिए हादसों भरा दिन रहा। यहां एक ही दिन में तीन दर्दनाक हादसों में चार लोगों की माैत हो गई जबकि तीन लोग घायल हो गए हैं। इसमें दो गंभीर रूप से घायलों का आईजीएमसी शिमला में उपचार चल रहा है। मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह 8:00 बजे एक प्राइवेट बस चरखड़ी के पास उस वक्त हादसे का शिकार हो गई जब ड्राइवर बस स्टार्ट करके चाय पीने चला गया। एएसपी मंडी अभिमन्यु वर्मा ने बताया कि हादसे के वक्त बस में एक बच्चे सहित तीन महिलाएं सवार थीं। बस अचानक पीछे की तरफ खिसकती हुई गई। इस हादसे में 75 वर्षीय कलावती की मौत हो गई है जबकि 11 वर्षीय यक्षित और उसकी 31 वर्षीय माता गीता देवी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। इन दोनों का आईजीएमसी शिमला में उपचार चल रहा है। एक अन्य महिला 55 वर्षीय कृष्णा देवी को मामूली चोटें आई हैं और उन्हें उपचार के बाद घर भेज दिया गया है। अभिमन्यु वर्मा ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है। एक अन्य हादसे में सुंदरनगर उपमंडल की ग्राम पंचायत घिड़ी के कुशला गांव में रसोईघर में आग लगने से अंदर सो रही 85 वर्षीय बुजुर्ग महिला हिमी देवी की जलकर माैत हो गई। स्थानीय लोगों ने जैसे-तैसे आग पर काबू पाया लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। एसडीएम सुंदरनगर अमर नेगी ने बताया कि तीसरे हादसे में सुंदरनगर उपमंडल के तहत आने वाले सलापड़-ततापानी सड़क पर आज सुबह एक कार अनियंत्रित होकर सतलुज नदी में जा गिरी। कार में सवार दो लोगों की माैतहो गई है। मृतकों की पहचान नगीन कुमार और कुलदीप के रूप में हुई है जोकि पंजोलठ गांव के रहने वाले हैं। उन्होंने बताया कि मृतकों के परिजनों और घायलों को फौरी राहत दे दी गई है। वहीं, सुंदरनगर के विधायक राकेश जम्वाल ने उनके क्षेत्र में घटी इन घटनाओं को लेकर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट करते हुए घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना की है। राकेश जम्वाल ने बताया कि प्रशासन को हरसंभव मदद करने के निर्देश दे दिए गए हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।