{"_id":"67d53ae6a6b7af6f4d0ef8f0","slug":"video-aathroh-festival-celebrated-in-nichar-women-danced-in-traditional-attire-in-usha-mata-temple-premises-2025-03-15","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : निचार में मनाया अठारोह उत्सव, उषा माता मंदिर परिसर में पारंपरिक परिधानों के साथ झूमीं महिलाएं","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : निचार में मनाया अठारोह उत्सव, उषा माता मंदिर परिसर में पारंपरिक परिधानों के साथ झूमीं महिलाएं
किन्नौर जिले के निचार में आयोजित अठारोह उत्सव के दौरान उषा माता के मंदिर परिसर पारंपरिक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस पारंपरिक कार्यक्रम के दौरान जहां आस्था का अनूठा संगम देखने को मिला, वहीं जिले की लोक संस्कृति और परंपराओं की झलक दिखी। इस उत्सव में निचार से ब्याही महिलाओं और उनके परिजनों को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया था। इस उत्सव के दौरान पूरे गांव में उत्सव का माहौल बना रहा। उत्सव में महिलाएं पारंपरिक परिधानों और आभूषणों से खूब सजधजकर मंदिर प्रांगण में दिनभर लोकनृत्य का आनंद लेती रहीं। इस आयोजन में जिला किन्नौर के विभिन्न क्षेत्रों से लोगों ने बढ़चढ कर भाग लिया। इसके बाद राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने निचार स्थित ऊषा माता मंदिर परिसर में 18 साल बाद आयोजित होने वाले अठारोह समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत कर इस उत्सव का समापन किया। इस अवसर पर उन्होंने ऊषा माता मंदिर समिति के साथ बैठक की तथा स्थानीय लोगों की जन समस्याएं सुनीं। उन्होंने प्राप्त हुई सभी उचित मांगों को
चरणबद्ध तरीके से पूर्ण करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर उपायुक्त किन्नौर डॉ. अमित कुमार शर्मा, पुलिस अधीक्षक अभिषेक शेखर मौजूद रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।