{"_id":"697b37e77aafbc3a3602f34b","slug":"video-rampur-bushahr-there-is-considerable-anger-among-thousands-of-livestock-farmers-due-to-the-non-purchase-of-milk-for-the-past-six-days-2026-01-29","type":"video","status":"publish","title_hn":"Rampur Bushahr: बीते छह दिन से हजारों पशु पालकों से दूध की खरीद न होने के चलते खासा रोष","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rampur Bushahr: बीते छह दिन से हजारों पशु पालकों से दूध की खरीद न होने के चलते खासा रोष
बीते छह दिन से हजारों पशु पालकों से दूध की खरीद न होने के चलते क्षेत्र के दुग्ध उत्पादकों में खासा रोष है। वीरवार को दुग्ध उत्पादक संघ के बैनर तले क्षेत्र के पशु पालकों ने सरकार और मिल्क फेडरेशन के खिलाफ मोर्चा खोला। चार घंटों के प्रदर्शन के बाद दूध की खरीद पर मिल्क प्लांट प्रबंधन ने शुक्रवार से दूध खरीदने की बात कही। आखिर छह दिन के अंतराल के बाद मिल्क प्लांट दत्तनगर में आज से दूध की खरीद शुरू होगी। बीते करीब एक सप्ताह से मिल्क प्लांट में दूध की खरीद न होने से आनी, निरमंड, रामपुर और कुमारसैन क्षेत्र के दुग्ध उत्पादक परेशानियां झेल रहे थे। वीरवार को दुग्ध उत्पादक संघ ने दत्तनगर मिल्क प्लांट के बाहर मोर्चा खोला और प्रदर्शन के बाद मिल्कफेड प्रबंधन ने शुक्रवार से दूध खरीदने पर हामी भरी। दूध खरीद की मांग पूरी होने से हजारों दुग्ध उत्पादकों ने राहत की सांस ली है। बर्फबारी के कारण यातायात प्रभावित होने के कारण दत्तनगर स्थित मिल्क प्लांट में 24 जनवरी से दूध की खरीद नहीं हो पा रही थी। ऐसे में शिमला और कुल्लू जिले कि किसानों को खासी परेशानियां झेलनी पड़ रही थी। दूध की खरीद न होने के कारण पशु पालकों को नुकसान पहुंच रहा था और पशुपालकों में मायूसी का आलम था। वीरवार को दुग्ध उत्पादक संघ के बैनर तले पशु पालकों ने दत्तनगर मिल्क प्लांट के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। दूध की खरीद न होने को लेकर पशुपालकों ने प्रदेश सरकार और मिल्कफेड प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। करीब चार घंटे तक चले विरोध प्रदर्शन के बाद मिल्कफेड प्रबंधन ने दूध लेने पर हामी भरी, जिससे हजारों पशु पालकों ने राहत पाई। दुग्ध उत्पादक संघ के संयोजक प्रेम चौहान और सह संयोजक रणजीत ठाकुर ने कहा कि मिल्क प्लांट दत्तनगर में बीते छह दिन से दूध की खरीद न होने के कारण पशुपालक परेशानियों से दो चार हो रहे थे। सरकार के दूध के दाम बढ़ाने के फैसले के बाद ग्रामीण इलाकों में लोगों ने कर्ज लेकर गाय खरीदी है और अब दूध न बिकने से वे बैंक में किश्त जमा करने में असमर्थ हो गए थे। उन्होंने अव्यवस्था के आलम को लेकर सरकार और मिल्क फेडरेशन के खिलाफ प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के माध्यम से पशुपालकों से दूध की खरीद करने की मांग उठाई गई। चार घंटे के प्रदर्शन के बाद मिल्क फेडरेशन ने शुक्रवार से दूध खरीदने पर हामी भरी। इस मौके पर पूर्ण ठाकुर, तुलाराम, सुभाष, हेमराज, मोहन नेगी, दिलीप बिष्ट, मिलाप नेगी, ताबे राम, सुषमा, रीता, सुनील शर्मा सहित अन्य मौजूद रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।