{"_id":"6786273d275d53d8860f67d6","slug":"video-artists-of-choodeshwar-cultural-group-shine-in-delhi-haat","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : दिल्ली हाट में छाए चूड़ेश्वर सांस्कृतिक दल पझौता के कलाकार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : दिल्ली हाट में छाए चूड़ेश्वर सांस्कृतिक दल पझौता के कलाकार
विश्व रिकाॅर्ड धारक एवं अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त लोक कलाकार डॉ. जोगेंद्र हाब्बी ने बताया कि प्रदेश सरकार की ओर से दिल्ली हाट में 1 से 15 जनवरी तक हिम महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। हिम महोत्सव का आयोजन उद्योग विभाग, हिमाचल क्राफ्ट, पर्यटन विभाग, भाषा एवं संस्कृति विभाग के तत्वाधान में किया जा रहा है।
हाटी जनजातीय क्षेत्र के चूड़ेश्वर सांस्कृतिक मंडल, पझौता के लोक कलाकारों ने डॉ. जोगेंद्र हाब्बी के निर्देशन में प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों में 11 से 13 जनवरी तक हाटी की नाटी के अंतर्गत महाभारतकालीन ठोडा नृत्य, रिहाल्टी गी, दीपक नृत्य, मुंजरा नाटी, परात नृत्य, रासा नृत्य, पढुंआं नृत्य, लंबड़ा नृत्य तथा सिरमौर का लगभग 500 साल पुराना सिंहटू नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों की खूब वाहवाही लूटी।
11 जनवरी की सांस्कृतिक संध्या में मुख्य सचिव हिमाचल प्रदेश प्रबोध सक्सेना ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की तथा 13 जनवरी की सांस्कृतिक संध्या में उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान मुख्य अतिथि रहे।
हिम महोत्सव के अंतर्गत सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन में निदेशक भाषा एवं संस्कृति विभाग डॉ. पंकज ललित के निर्देशानुसार तथा सहायक निदेशक बिहारी लाल शर्मा की देखरेख में भाषा एवं संस्कृति विभाग की ओर से सांस्कृतिक संध्याओं का आयोजन किया गया। इसमें सिरमौर के अलावा शिमला, किन्नौर, हमीरपुर, मंडी तथा कांगड़ा आदि जनपदों से लोक कलाकारों को अलग-अलग समय पर लोक नृत्यों के प्रदर्शन के लिए आमंत्रित किया। चूड़ेश्वर सांस्कृतिक दल में डॉ. हाब्बी के अलावा प्रसिद्ध लोक गायक रामलाल वर्मा, बिमला चौहान, अमी चंद, जितेंद्र, निशांत, देवी राम, सोहनलाल, नरेंद्र, अमन, अनुजा, प्रिया, रेखा, किरण, प्रीति, सुरेंद्र, राजेश, आदि लोक कलाकार शामिल थे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
$video_url='';
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।