{"_id":"66756994ef1897db660d7162","slug":"video-district-level-yoga-day-organized-at-pakka-talab-campus-in-nahan-sirmaur","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : नाहन के पक्का तालाब परिसर में आयोजित हुआ जिला स्तरीय योग दिवस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : नाहन के पक्का तालाब परिसर में आयोजित हुआ जिला स्तरीय योग दिवस
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस जिला सिरमौर के अलग अलग क्षेत्रों में आयोजित हुआ। सुबह योग क्रियाएं आयोजित हुई और योग को लेकर जागरूक भी किया गया। इसी कड़ी में नाहन के ऐतिहासिक पक्का तालाब परिसर में दसवें अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर आयुष विभाग सिरमौर द्वारा जिला स्तरीय योग दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक नाहन अजय सोलंकी ने कहा कि योग की हमारे जीवन में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका है और योग से हमारा बौद्धिक व शारीरिक विकास होता है। इसलिए योग को हमें अपनी दिनचर्या का अभिन्न हिस्सा बनाना चाहिए। उन्होंने योग दिवस पर लोगों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि योग परंपरा को हमें अपनी आने वाली पीढियों तक पहुंचाना होगा ताकि वह अपने स्वास्थ्य एवं उज्जवल भविष्य का निर्माण कर देश, प्रदेश व समाज के विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे सके। जिला आयुष अधिकारी डा. राजन सिंह ने योग कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि इस वर्ष अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2024 का थीम "स्वयं और समाज के लिए योग" है। डॉ. राजन ने बताया कि आयुष विभाग द्वारा जिला में योग को बढ़ावा देने के लिए अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष पर माह जून के दौरान 89 आयुर्वेदिक संस्थानों में कार्यरत 149 योग प्रशिक्षकों द्वारा नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिला में अभी तक 45 हजार से ज्यादा लोग नि:शुल्क प्रशिक्षण का लाभ उठा चुके हैं। इसके अतिरिक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम स्कूलों, महिला मंडलों, आंगनबाड़ी केंद्रों व ऑनलाइन भी चलाए जा रहे हैं। योग कार्यक्रम के दौरान डॉ. इंदु भारद्वाज ने उपस्थित लोगों को अपने दल के साथ विभिन्न योग अभ्यास करवाने के साथ इन योग अभ्यासों से होने वाले लाभों के बारे में भी विस्तृत जानकारी प्रदान की। रोटरी क्लब संगीनी नाहन द्वारा इस अवसर पर योग अभ्यर्थियों के लिए छबील का स्टॉल भी लगाया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रमन कुमार मीणा, तहसीलदार नाहन उपेंद्र चौहान, कांग्रेस प्रवक्ता रूपेंद्र ठाकुर, युवा केंद्र समन्वयक सुरेंद्र शर्मा, अध्यक्ष रोड सेफ्टी क्लब नरेंद्र तोमर, एनजीओ ममता के सदस्य सहित विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थी वह अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।