{"_id":"66743c39c5dd1ce9970a1ecc","slug":"video-bjp-took-protest-against-the-firing-incident-in-bilaspur","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : बिलासपुर में हुए गोलीकांड के विरोध में भाजपा ने निकाला मशाल जुलूस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : बिलासपुर में हुए गोलीकांड के विरोध में भाजपा ने निकाला मशाल जुलूस
कोर्ट परिसर के पास हुई गोलीकांड के विरोध में भाजपा ने वीरवार शाम को मशाल जुलूस निकाला। इसकी अगुवाई सदर विधायक त्रिलोक जमवाल ने की। भाजपा के प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस अधीक्षक विवेक चहल और अतिरिक्त उपायुक्त डॉ. निधि पटेल को ज्ञापन सौंपकर निष्पक्ष जांच की मांग की है। ज्ञापन की माध्यम से पूर्व विधायक बंबर ठाकुर और उनकी बेटों की भूमिका पर सवाल उठाए गए हैं। भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने शाम 5:00 बजे गुरुद्वारा चौक मशाल जुलूस शुरू किया। जलूस गांधी मार्केट, मेन मार्केट, चेतना चौक होता हुआ उपायुक्त कार्यालय पहुंचा। जुलूस के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने गोली कांड के सरदार को अरेस्ट करो, बंबर ठाकुर मुर्दाबाद, गुंडागर्दी नहीं चलेगी जैसे नारे लगाए। उपायुक्त कार्यालय बाहर भी जमकर प्रदर्शन किया गया। इसके बाद अतिरिक्त उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से आरोप लगाया गया कि गोलीकांड के पीछे सत्ता संरक्षण प्राप्त लोगों और उनके परिवारों की मिलीभगत है। सरकार के प्रतिनिधि और सत्ता पक्ष के नेता कानून व्यवस्था सही होने के दावे करते हैं, लेकिन यह घटनाक्रम सरकार और प्रशासन के खोखले दावों की पोल बखूबी खोल रहा है। पूर्व विधायक ने कुछ अरसा पहले साथ हुई मारपीट में कुछ लोगों का नाम लिया था। जिस व्यक्ति पर वीरवार को गोलियां चलाकर उसे जान से मारने का प्रयास किया गया है, पूर्व विधायक ने उसका नाम भी लिया था। इससे यह बात स्पष्ट हो गई है कि बाहरी राज्य से स्पेशल शूटर बुलाकर उसे जान से मारने का प्रयास किया गया है। इस घटना से पूर्व विधायक और उनके बेटों की भूमिका पर भी गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं, जिसकी गहन जांच करवाई जानी बेहद जरूरी है। भाजपा चेतावनी देती है कि दोषियों और उन्हें संरक्षण देने वालों को तुरंत गिरफ्तार करके सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए। यदि ऐसा नहीं हुआ तो इसके गंभीर परिणाम होंगे, जिसके लिए प्रदेश सरकार और प्रशासन जिम्मेदार होंगे। इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष स्वतंत्र संख्यान, सदर मंडल अध्यक्ष हंसराज ठाकुर, नगर परिषद अध्यक्ष कमल गौतम, विक्रम ठाकुर, भूपेश चंदल आदि मौजूद रहे। गोलीकांड के विरोध में शुक्रवार को सुबह 9:00 बजे दोपहर 12:00 बजे तक बिलासपुर शहर के बाजार बंद रहेंगे। व्यापार मंडल बिलासपुर के कार्यकारी अध्यक्ष चमन गुप्ता ने व्यापारियों से बंद में शामिल होने का आह्वान किया है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।