{"_id":"686670ba8ef49676b60297b2","slug":"video-sirmaur-department-should-reduce-the-increased-fees-in-indoor-stadium-badminton-players-submitted-memorandum-to-dc-2025-07-03","type":"video","status":"publish","title_hn":"Sirmaur: इंडोर स्टेडियम में बढ़ाए गए शुल्क को कम करें विभाग, बैडमिंटन खिलाड़ियों ने उपायुक्त सिरमौर को सौंपा ज्ञापन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sirmaur: इंडोर स्टेडियम में बढ़ाए गए शुल्क को कम करें विभाग, बैडमिंटन खिलाड़ियों ने उपायुक्त सिरमौर को सौंपा ज्ञापन
सिरमौर जिले के बैडमिंटन खिलाड़ियों का एक प्रतिनिधिमंडल वीरवार को उपायुक्त सिरमौर प्रियंका वर्मा से मिला। इस दौरान खिलाड़ियों ने चंबा ग्राउंड के इंडोर स्टेडियम से जुड़ी समस्याओं का ज्ञापन सौंपा। बैडमिंटन खिलाड़ी एवं जिला सिरमौर बैडमिंटन संघ के कोषाध्यक्ष योगेश ठाकुर ने बताया कि हाल ही में जिला युवा सेवाएं एवं खेल विभाग की ओर से इंडोर स्टेडियम शुल्क बढ़ाकर 600 रुपये किया गया है। इसके लिए अवकाश के दिन भी खिलाडिय़ों को सुविधा देने, खेल परिसर में लाइट बदलने बैडमिंटन कोच की तैनाती का तर्क दिया गया था। लेकिन अभी तक इस तरह की कोई सुविधा खिलाडिय़ों को नहीं मिल पाई है। उन्होंने कहा कि स्टेडियम को प्रतिदिन के लिए बुक करने के लिए भी शुल्क बढ़ाकर 5 हजार रुपये कर दिया गया है। ऐसे में खिलाड़ियों और आयोजकों के लिए मुश्किल हो गई है। इंडोर स्टेडियम में कई जगह पानी भी घुस रहा है, जिससे वहां लगे मैट खराब हो रहे हैं। उन्होंने उपायुक्त से मामले में कार्रवाई करते हुए उनकी समस्याओं के निदान का आग्रह किया है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।