{"_id":"68661fb11b5eb12ac70124fc","slug":"video-bijnor-additional-director-of-animal-husbandry-department-inspected-the-cow-shelters-2025-07-03","type":"video","status":"publish","title_hn":"Bijnor: पशु पालन विभाग के अपर निदेशक ने गोशालाओं का किया निरीक्षण","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bijnor: पशु पालन विभाग के अपर निदेशक ने गोशालाओं का किया निरीक्षण
डिंपल सिरोही
Updated Thu, 03 Jul 2025 11:44 AM IST
कादराबाद में पशु पालन विभाग के अपर निदेशक ने ब्लॉक क्षेत्र की गोशालाओं का निरीक्षण किया।गोशाला संचालकों को संरक्षित पशुओ की देखभाल करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
बुधवार को पशुपालन विभाग के अपर निदेशक डॉक्टर जगदीश प्रशाद ने गांव अगवानपुर स्थित वृहद्ध गो संरक्षण केंद्र , तुरतपुर स्थित अस्थाई गो आश्रय स्थल सहित शेरगढ़ गो आश्रय स्थल का निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान उन्होंने संरक्षित पशुओं के भूसा हरा चारा व पानी आदि की व्यवस्थाओं की जानकारी ली। तथा देखरेख कर रहे व्यक्तियों से उनकी तनख्वाह समय से तन्खाह आदि मिलने तथा अन्य समस्याओं की जानकारी की तथा रात्रि में गोशाला में रुकने वाले कर्मचारियों व बिजली के विषय में भी जानकारी ली। उन्होंने पशु चिकित्साधिकारी व कंपाउंडर आदि को प्रतिदिन बीमार पशुओं को दवा लगाने व उनकी उचित देखभाल करने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने बरसात के चलते गोशालाओं में हो रही सफाई व्यवस्था पर रोष जताया तथा गोशाला संचालकों से तत्काल सफाई कराने व फोटो भेजने की बात कही है।वहीं, पशुओं के चारे के लिए क्षेत्र में गोशालाओं की खाली पड़ी भूमि व कब्जा की गई भूमि की जानकारी करते हुए शीघ्र ही भूमि चारे हेतु उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। बीमार व जख्मी संरक्षित पशुओं के लिए उन्होंने बन्द जाल बनवाने के निर्देश दिए। इस मौके पर अपर निदेशक सहित पशु चिकित्साधिकारी सुरेंद्र सिंह कासमपुर गढ़ी , पंचायत सचिव इरफान अली, ग्राम प्रधान कैलास चंद आदि लोग मौजूद रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।