{"_id":"67c413b3e61474fca2044e42","slug":"video-himalaya-foundation-organized-a-job-fair-in-adarsh-nagar-of-subdivision-amb","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : हिमालया फाउंडेशन ने उपमंडल अम्ब के आदर्श नगर में लगाया रोजगार मेला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : हिमालया फाउंडेशन ने उपमंडल अम्ब के आदर्श नगर में लगाया रोजगार मेला
हिमालया जन कल्याण समिति और लघु उद्योग संघ के संयुक्त तत्वावधान में उपमंडल अम्ब के आदर्श नगर में सातवां रोजगार मेला आयोजित किया गया। इस मेले में अम्ब उपमंडल की करीब एक दर्जन पंचायतों से आए बेरोजगार युवाओं ने भाग लिया और अपना पंजीकरण कराया। रोजगार मेले का शुभारंभ मिशन रोज़गार, जिला ऊना के संयोजक डॉ. विनीत सिंह ठाकुर ने रिबन काटकर किया। इस अवसर पर लघु उद्योग संघ के चेयरमैन विचित्र सिंह पटियाल, हिमालय एनजीओ के अध्यक्ष डॉ. रानेश राणा और प्रेस क्लब अम्ब के सदस्य विशेष रूप से मौजूद रहे। रोजगार मेले में 50 से अधिक युवाओं ने विभिन्न कंपनियों और उद्योगों में नौकरी पाने के लिए आवेदन किया। हिमालय एनजीओ के अध्यक्ष डॉ. रानेश राणा ने अपने संबोधन में कहा कि हिमाचल प्रदेश के औद्योगिक क्षेत्र बद्दी, बरोटीवाला, नालागढ़, अम्ब और गगरेट में रोजगार की अपार संभावनाएं हैं। उन्होंने कहा, "अगर युवाओं में हुनर है तो उन्हें रोजगार पाने से कोई नहीं रोक सकता।" इस अवसर पर उन्होंने निजी और सरकारी आईटीआई संस्थानों के प्रमुखों का आभार प्रकट किया, जिन्होंने युवाओं को उद्योगों के अनुरूप कौशल प्रशिक्षण देकर इस मुहिम में सहयोग दिया। मुख्य अतिथि डॉ. विनीत सिंह ठाकुर ने कहा कि मिशन रोजगार हिमाचल की यह पहल बेहद सराहनीय है। उन्होंने कहा, "इतिहास में पहली बार किसी सामाजिक संस्था ने घर-द्वार रोजगार उपलब्ध करवाने का प्रयास किया है। यह पहल युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।" उन्होंने इस रोजगार मेले के सफल आयोजन के लिए हिमालय जनकल्याण समिति, लघु उद्योग संघ, जॉनसन एंड जॉनसन, सिगमा क्योर, माइलस्टोन गियर, बिरला टेक्सटाइल, निक बेकर्स, कोसी ऑटो, राणा पैकेजिंग और अन्य सहयोगी संस्थाओं का आभार व्यक्त किया और इसे भविष्य में भी जारी रखने की बात कही। रोजगार मेले के सफल आयोजन में हिमालय जनकल्याण समिति के संयोजक डॉ. रानेश राणा और डिम्पल परमार की महत्वपूर्ण भूमिका रही। उन्होंने रोजगार मेले में सहयोग देने के लिए हैप्पीनेस होटल के मालिक अरुण कुमार सहित सभी संस्थाओं और उद्यमियों का आभार जताया। यह रोजगार मेला न केवल युवाओं को नौकरी के अवसर प्रदान करने के लिए बल्कि उन्हें सही मार्गदर्शन देने के लिए भी उपयोगी साबित हुआ। इस आयोजन से प्रेरित होकर आने वाले समय में और भी रोजगार मेलों के आयोजन की योजना बनाई जा रही है, ताकि हिमाचल के युवाओं को उनके गृह जिले में ही रोजगार मिल सके।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।