{"_id":"663723d6232ec65496097687","slug":"video-tiles-of-new-building-constructed-on-chintpurni-old-bus-stand-fell","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : चिंतपूर्णी पुराने बस स्टैंड पर बनी नई बिल्डिंग की टाइलें गिरी, बाल-बाल बचे दुकानदार, एक को आई चोटें","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : चिंतपूर्णी पुराने बस स्टैंड पर बनी नई बिल्डिंग की टाइलें गिरी, बाल-बाल बचे दुकानदार, एक को आई चोटें
चिंतपूर्णी पुराने बस स्टैंड पर बनाई गई नई बिल्डिंग की दीवार की टाइलें रविवार को सुबह आठ बजे के करीब गिर गई। गनीमत ये रही कि जिस समय दीवार की टाइलें गिरी तो उस दौरान उक्त जगह पर ज्यादा भीड़ नहीं थी, क्योंकि इस दीवार के पास ही पकोड़े और चाय की दुकान बनी हुई है जंहा श्रदालुओं की काफी ज्यादा भीड़ रहती है, लेकिन टाइलें गिरने के दौरान दुकान के एक कारीगर के सर पर गहरी चोट लगी है और दुकान के आगे लगी टीन के कारण ज्यादा बचाब हो गया नहीं तो हादसा ज्यादा गंभीर हो सकता था। वहीं, स्थानीय दुकानदार ने बताया कि दीवार की टाइलें गिरने की कगार पर थी जिसके बारे में पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों को जानकारी भी दी थी, लेकिन हादसे का इंतजार कर रहे हैं। अधिकारियों ने इस पर कोई कार्रवाई नहीं की जिसके बाद ये टाइलें गिर गई हैं। बता दें कि मंदिर ट्रस्ट ने पुराने बस स्टैंड बनाई गई इस बिल्डिंग को लेकर एक करोड़ तीस लाख रुपए खर्च किए हैं और ये काम पीडब्ल्यूडी विभाग को सौंपा गया है, लेकिन अब तक इस बिल्डिंग का इस्तेमाल भी नहीं हुआ है और उद्घाटन भी नहीं हुआ है और बिल्डिंग की टाइलें गिरना शुरू हो गई है जिससे बिल्डिंग का कार्य करवा रहे ठेकेदार के काम पर भी सवालिया निशान पैदा होता है। उधर, पीडब्ल्यूडी विभाग के एक्सईएन दिनकर शर्मा ने कहा कि टाइलें गिरने पर उक्त ठेकेदार को कहा गया है और नई बिल्डिंग के हुए सारे कार्य मे अगर कोई कमी पाई जाती है तो उसे दूर किया जाएगा।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।