Hindi News
›
Video
›
Himachal Pradesh
›
Una News
›
Una District level Aadhaar monitoring committee meeting held special emphasis on Aadhaar registration of children in the age group of 0 to 5 years
{"_id":"6851510a5ff0d9776f055ee1","slug":"video-una-district-level-aadhaar-monitoring-committee-meeting-held-special-emphasis-on-aadhaar-registration-of-children-in-the-age-group-of-0-to-5-years-2025-06-17","type":"video","status":"publish","title_hn":"Una: जिला स्तरीय आधार मॉनिटरिंग समिति की बैठक आयोजित, 0 से 5 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों के आधार पंजीकरण पर विशेष जोर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Una: जिला स्तरीय आधार मॉनिटरिंग समिति की बैठक आयोजित, 0 से 5 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों के आधार पंजीकरण पर विशेष जोर
जिला स्तरीय आधार मॉनिटरिंग समिति की बैठक आज (मंगलवार) को अतिरिक्त उपायुक्त ऊना महेन्द्र पाल गुर्जर की अध्यक्षता में उनके चैंबर में सम्पन्न हुई। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया तथा जिले में आधार पंजीकरण की स्थिति की समीक्षा की गई। बैठक के दौरान एडीसी महेंद्र पाल गुर्जर ने 0 से 5 वर्ष की आयु वर्ग के बच्चों के आधार पंजीकरण को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए। उन्होंने आईसीडीएस विभाग और जिला पंचायत कार्यालय को निर्देश दिए कि वे पंचायत स्तर और आंगनबाड़ी केंद्रों में विशेष आधार पंजीकरण शिविर आयोजित करें ताकि सभी पात्र बच्चों का समय पर पंजीकरण सुनिश्चित बनाया जा सके। एडीसी ने कहा कि 5 से 7 वर्ष और 15 से 17 वर्ष की आयु वर्ग के बच्चों का बायोमेट्रिक अपडेट करवाना अनिवार्य है। यह बायोमेट्रिक अपडेशन निःशुल्क उपलब्ध है। उन्होंने संबंधित विभागों को इस संबंध में जन-जागरूकता अभियान चलाने और अधिक से अधिक लोगों तक जानकारी पहुंचाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही एडीसी ने बताया कि जिन नागरिकों के आधार कार्ड 10 से 15 वर्ष पूर्व जारी किए गए हैं उन्हें अपने दस्तावेजों का अद्यतन (अपडेट) करना आवश्यक है ताकि आधार कार्ड सक्रिय रहे और भविष्य में किसी भी सरकारी सेवा का लाभ लेने में बाधा न आए। महेंद्र पाल गुर्जर ने समस्त उपमंडल अधिकारियों (एसडीएम) को निर्देश दिए कि वे यूआइडीएआइ के सर्विस प्लस पोर्टल पर लंबित मामलों को शीघ्रता से निपटाना सुनिश्चित करें ताकि 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के नागरिकों को आधार पंजीकरण की सेवाएं समय पर उपलब्ध हो सके। इस अवसर पर एसडीएम ऊना विश्व मोहन देव चौहान, एसडीएम गगरेट सोमिल गौतम, नगर निगम ऊना के संयुक्त आयुक्त मनोज कुमार, डिजिटल टेक्नोलॉजी एवं गवर्नेंस विभाग से ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर साहिल शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।