{"_id":"68c6796fd0ca4af5320fa572","slug":"video-una-msat-talent-search-exam-2025-conducted-by-udaan-group-for-prize-money-of-more-than-18000-2025-09-14","type":"video","status":"publish","title_hn":"Una: 18,000 से अधिक इनामी राशि के लिए उड़ान समूह द्वारा आयोजित किया MSAT टैलेंट सर्च एग्जाम 2025","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Una: 18,000 से अधिक इनामी राशि के लिए उड़ान समूह द्वारा आयोजित किया MSAT टैलेंट सर्च एग्जाम 2025
सामाजिक कल्याण संस्था उड़ान समूह द्वारा रविवार दिनांक 14 सितंबर 2025 को 10वीं कक्षा पास कर चुके विद्यार्थियों के लिए उड़ान टैलेंट सर्च प्रतियोगिता एमसेट 2025 का आयोजन ऊना, बंगाणा तथा अंब में किया गया। जिसमें 125 से अधिक मेधावी विद्यार्थियों ने भाग लिया और अपनी मेहनत को परखा। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य उन निर्धन प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को खोजना है जो योग्यता होने के बाबजूद आय के संसाधनों की कमी की वजह से राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी नहीं कर पाते है तथा पात्रता होने के बाजूद उच्च शिक्षा संस्थानों में शिक्षा प्राप्त करने से वंचित रह जाते है। इस परीक्षा के माध्यम से विद्यार्थियों को अब तक हासिल की गई शिक्षा को परख कर भविष्य में आने वाली प्रतियोगिताओं की तैयारी को नई दिशा भी मिलती है । संस्था ऐसे विद्यार्थियों को चिन्हित कर अपने आय के संसाधनों के अनुरूप मेधावी विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा हासिल करने के लिए पात्रता अनुसार छात्रवृत्ति प्रदान करती है। संस्था के मुख्य संरक्षक योगराज भारद्वाज द्वारा बताया गया कि इस प्रतियोगी परीक्षा में 60 प्रतिशत अंक की अनिवार्यता को पूर्ण कर प्रथम 11 स्थान प्राप्त करने वाले मेधावी विद्यार्थियों को संस्था द्वारा अपने वार्षिक समारोह में विशेष रूप से छात्रवृत्ति तथा उत्कृष्टता प्रमाण पत्र दे कर सम्मानित किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में विभिन्न स्कूलों के छात्र छात्राओं ने भाग लिया । प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए संस्था के मुख्य संरक्षक योगराज भारद्वाज द्वारा प्रधानाचार्य बंगाणा जितेंद्र कुमार, प्रधानाचार्य राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक छात्र विद्यालय ऊना सुरिंदर कौंडल ,प्रधानाचार्य राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अम्ब विनोद बन्याल,सुख राम शर्मा,डॉक्टर राममूर्ति शर्मा, प्यारे लाल शर्मा, अरविंद शर्मा,पंकज शर्मा,रजत शर्मा,राकेश कुमार, मनीष शर्मा, सुनील शर्मा,संजीव भारद्वाज, मनोज कुमार, सतीश डोगरा,दीपक पठानिया , संजय कुमार,अनुपम शर्मा,मनोज कुमार, रजनीश कुमार तथा समस्त उड़ान के सदस्यों का सहयोग के लिए आभार प्रकट किया ।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।