{"_id":"68a6ea3e3e4f891f7a02eaf6","slug":"video-una-rainfall-caused-farm-water-to-enter-school-children-education-affected-2025-08-21","type":"video","status":"publish","title_hn":"Una: बरसात से स्कूल में घुसा खेतों का पानी, बच्चों की पढ़ाई प्रभावित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Una: बरसात से स्कूल में घुसा खेतों का पानी, बच्चों की पढ़ाई प्रभावित
उपमंडल अंब के तहत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टकारला में बुधवार को हुई भारी बारिश के बाद हालात बिगड़ गए। स्कूल में लगभग दो फीट तक पानी भर गया था, जो शाम होते-होते मौसम साफ होने पर धीरे-धीरे निकल गया। लेकिन अब स्कूल के लिए एक नई समस्या खड़ी हो गई है। ग्रामीणों ने प्रशासन से गुहार लगाई है कि जल्द से जल्द कोई स्थायी समाधान निकाला जाए, ताकि बच्चों की पढ़ाई प्रभावित न हो और स्कूल परिसर सुरक्षित रह सके। उनका कहना है कि हर बार बरसात में यही समस्या खड़ी हो जाती है और बच्चों को जोखिम उठाकर स्कूल आना पड़ता है। जानकारी के अनुसार, स्कूल से सटे खेतों में भारी बारिश का पानी तालाब का रूप ले चुका है। यह पानी धीरे-धीरे स्कूल की दीवार के नीचे से भीतर आ रहा है। स्थिति ऐसी है मानो दीवार के नीचे ही नाला बह रहा हो। इससे स्कूल mस्टाफ और बच्चों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मौके पर पंचायत उपप्रधान भी पहुंचे और खेत मालिक से फोन पर बात की। लेकिन खेत मालिक का कहना था कि यह बारिश का पानी है और इसमें वह कुछ नहीं कर सकते। उधर, स्कूल प्रिंसिपल ने समस्या से निपटने के लिए फायर ब्रिगेड अंब को भी सूचित किया। हालांकि टीम मौके पर पहुंची, लेकिन निजी जमीन ओर बहुत ज्यादा पानी होने का मामला बताकर उन्होंने पानी निकालने से इंकार कर दिया। हांलांकि, स्कूल कैंपस का पानी निकाल दिया गया। स्कूल में लगातार घुस रहे पानी से शिक्षण कार्य प्रभावित हो रहा है और बच्चों की सुरक्षा को भी खतरा बना हुआ है। इस विषय पर पंचायत टकारला के उपप्रधान राजीव शर्मा ने कहा कि समस्या हमारे ध्यान में आयी है। हम मौके पर गए थे, पर पानी खेतों में बहुत ज्यादा है। पानी की निकासी के लिए उचित कार्रवाई अमल में लाई जा रही है और जल्दी ही समस्या का समाधान कर दिया जाएगा। इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा कि मामले की जानकारी प्रशासन को भेज दी गई है और जल्द ही उचित कदम उठाए जाएंगे। बच्चों की सुरक्षा सर्वोपरि है, इसलिए आवश्यकतानुसार वैकल्पिक व्यवस्था भी की जाएगी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।