Hindi News
›
Video
›
Himachal Pradesh
›
Una News
›
Una This time the district level Piplu fair will be organized from 5 to 7 June Star Night will be held in Bangana
{"_id":"6818a424330cca8a010ebc17","slug":"video-una-this-time-the-district-level-piplu-fair-will-be-organized-from-5-to-7-june-star-night-will-be-held-in-bangana-2025-05-05","type":"video","status":"publish","title_hn":"Una: इस बार 5 से 7 जून तक आयोजित होगा जिला स्तरीय पिपलू मेला, बंगाणा में होगी स्टार नाइट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Una: इस बार 5 से 7 जून तक आयोजित होगा जिला स्तरीय पिपलू मेला, बंगाणा में होगी स्टार नाइट
हिमाचल प्रदेश के जिला स्तरीय ऐतिहासिक पिपलू मेला 5 से 7 जून तक भव्य रूप से पिपलू में मनाया जाएगा। यह बात कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक विवेक शर्मा ने सोमवार को बीडीयो कार्यालय बंगाणा के सभागार में मेले की तैयारियों को लेकर अधिकारियों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही। उन्होंने बताया कि मेले का शुभारंभ 5 जून को एक भव्य शोभायात्रा के साथ किया जाएगा। यह शोभायात्रा लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह बंगाणा से पिपलू तक निकाली जाएगी। इसके पश्चात पूजा अर्चना एवं झंडा रस्म निभाई जाएगी। उन्होंने कहा कि मेले हमारी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत के प्रतीक हैं और इन्हीं आयोजनों के माध्यम से हमारी संस्कृति को जीवित रखने के लिए बल मिलता है। पिपलू मेला जिला ऊना का एक प्रमुख ऐतिहासिक एवं धार्मिक मेला है जिससे हजारों लोगों की आस्था जुड़ी हुई है। जिला स्तरीय तीन दिवसीय पीपलू मेले की एक स्टार नाइट बंगाणा में होगी। जिसमें हिमाचल कलाकार गुणगान करेंगे। तीन दिवसीय पीपलू मेले में सांस्कृतिक और खेल कार्यक्रम, विधायक विवेक शर्मा ने बताया कि इस 3 दिवसीय मेले में प्रतिदिन सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा जिनमें विभिन्न दलों, स्थानीय स्कूलों और कलाकारों को अपनी प्रस्तुतियां देने का अवसर प्रदान किया जाएगा। साथ ही विवेक शर्मा ने बताया कि मेले के दौरान एक स्टार नाइट का आयोजन भी किया जाएगा। इसके लिए उन्होंने अधिकारियों को बंगाणा में उपयुक्त स्थल चिन्हित करने और इसके आयोजन की संभावनाओं पर गंभीरता से विचार-विमर्श करने के लिए दिशा-निर्देश दिए। विवेक शर्मा ने निर्देश दिए कि मेले के सफल आयोजन के लिए सभी विभाग आपसी समन्वय से कार्य करें।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।