Hindi News
›
Video
›
India News
›
Asaduddin Owaisi angry at Modi government over reduction in GST rates
{"_id":"68b9bd0a08b8ec28c8098ce9","slug":"asaduddin-owaisi-angry-at-modi-government-over-reduction-in-gst-rates-2025-09-04","type":"video","status":"publish","title_hn":"Asaduddin Owaisi on New GST Rates: जीएसटी दरों में कटौती को लेकर मोदी सरकार पर भड़के असदुद्दीन ओवैसी","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Asaduddin Owaisi on New GST Rates: जीएसटी दरों में कटौती को लेकर मोदी सरकार पर भड़के असदुद्दीन ओवैसी
वीडियो डेस्क अमर उजाला डॉट कॉम Published by: सुरेश शाह Updated Thu, 04 Sep 2025 09:53 PM IST
Asaduddin Owaisi on New GST Rates: जीएसटी दरों में कटौती पर हैदराबाद से लोकसभा सांसद और AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने बड़ा बयान दिया है। इसके साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि, जीएसटी दरों में कटौती से राज्यों को 8,000 से 10,000 करोड़ रुपये तक के कर राजस्व का नुकसान होने की आशंका है। उन्होंने कहा कि यह राज्यों की वित्तीय स्थिति पर 'अनुपातहीन' असर डालेगा।
हैदराबाद के सांसद ओवैसी ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान आरोप लगाया कि केंद्र सरकार नए जीएसटी सुधारों को लागू करने के बाद राज्यों को होने वाले राजस्व नुकसान की भरपाई के लिए क्षतिपूर्ति तंत्र का उल्लेख करने में विफल रही। ओवैसी ने आगे कहा, 'जीएसटी में कटौती...मुझे लगता है कि यह राज्यों की वित्तीय स्थिति पर अनुपातहीन असर डालेगी। हम इस फैसले का स्वागत नहीं कर सकते, क्योंकि इससे राज्यों की आमदनी और वित्तीय स्थिति पर बड़ा प्रभाव पड़ेगा। हर राज्य को 8,000 से 10,000 करोड़ रुपये तक का राजस्व नुकसान होगा। इसके लिए मुआवजा तंत्र क्या होगा? इसका कहीं जिक्र नहीं है।' उन्होंने कहा कि राज्यों को उपकर और अधिभार में हिस्सा नहीं मिलता है।
वहीं, जब उनसे पूछा गया कि दरों में तर्कसंगत कमी से लोगों के पास ज्यादा पैसा रहेगा और खपत बढ़ेगी जिससे कर संग्रह भी बढ़ेगा, तो ओवैसी ने इसे 'सिर्फ बयानबाजी और खोखले संवाद' करार दिया। उन्होंने कहा कि पिछले 11 वर्षों से यह बातें सुनाई जा रही हैं, लेकिन इनसे आम आदमी को कोई फायदा नहीं हुआ।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।