Hindi News
›
Video
›
India News
›
Barabanki LLB Student Lathicharge: बाराबंकी मामले पर भड़के अखिलेश, केशव प्रसाद मौर्य ने दिया ये जवाब
{"_id":"68b81bd93223e063fd0753e9","slug":"barabanki-llb-student-lathicharge-2025-09-03","type":"video","status":"publish","title_hn":"Barabanki LLB Student Lathicharge: बाराबंकी मामले पर भड़के अखिलेश, केशव प्रसाद मौर्य ने दिया ये जवाब","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Barabanki LLB Student Lathicharge: बाराबंकी मामले पर भड़के अखिलेश, केशव प्रसाद मौर्य ने दिया ये जवाब
वीडियो डेस्क, अमर उजाला डॉट कॉम Published by: भास्कर तिवारी Updated Wed, 03 Sep 2025 04:13 PM IST
Link Copied
उत्तर प्रदेश के बराबंकी में रामस्वरूप मेमोरियल यूनिवर्सिटी से LLB कोर्स की मान्यता रद्द होने के विरोध में प्रदर्शन कर रहे ABVP कार्यकर्ताओं और छात्रों पर पुलिस के लाठीचार्ज ने सियासी तापमान बढ़ा दिया है. इस घटना में 25 से अधिक लोग घायल हुए, जिसके बाद समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार पर जोरदार तंज कसा है अखिलेश ने कि भाजपा कार्यकर्ताओं को आपसी झगड़ों में पिटवाया जा रहा है और फिर दिखावटी माफी मांगकर मरहम लगाने का नाटक किया जा रहा है.
वहीं जैसे अखिलेश यादव ने राज्य की योगी सरकार पर निशाना साधा उसके बाद उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ABVP छात्रों का हाल जानने के लिए केजीएमयू पहुंचे और घायल छात्रों से मुलाकात की इसके बाद उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, "विद्यार्थी परिषद एक संस्कारी, अनुशासित और जिम्मेदार छात्र संगठन है। इस संगठन के कार्यकर्ता अपनी जिम्मेदारी को समझते हैं। विरोध करना छात्र संगठन का कर्तव्य है जिसका उन्होंने निर्वहन किया। मेरी जानकारी में आया है कि पुलिस की कार्रवाई वहां पर बहुत ही गैर जिम्मेदाराना थी। दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होगी.शांति बनाए रखना पुलिस की जिम्मेदारी है लेकिन बर्बरतापूर्वक किसी का पैर तोड़ देना किसी का हाथ तोड़ देना स्वीकार्य नहीं है
दरअसल सोमवार को बराबंकी में LLB छात्रों और ABVP कार्यकर्ताओं ने यूनिवर्सिटी के बाहर प्रदर्शन किया, जहां पुलिस ने कथित तौर पर लाठीचार्ज किया. वायरल वीडियो में पुलिसकर्मियों को छात्रों पर लाठियां चलाते और घायलों को घसीटते देखा गया. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जबकि गंभीर मामलों में लखनऊ ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया. नाराज छात्रों ने अस्पताल में हंगामा भी किया. अखिलेश ने तंज कसते हुए कहा कि इस ‘ऐतिहासिक पिटाई’ के बाद छात्र सोच रहे हैं कि अब किस मुँह से वे सत्ताधारी खेमे का दावा करेंगे. उन्होंने दावा किया कि छात्रों की आंखें खुल गई हैं और वे भी कह रहे हैं, "भाजपा किसी की सगी नहीं है." सपा प्रमुख ने मांग की कि सरकार घायलों का समुचित इलाज करवाए और हर घायल को 1-1 लाख रुपये का मुआवजा दे.
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।