Hindi News
›
Video
›
India News
›
Bihar Election 2025: Tejashwi Yadav fiercely attacked the central government, now played this new political mo
{"_id":"68b0b0554acdfaca5b091898","slug":"bihar-election-2025-tejashwi-yadav-fiercely-attacked-the-central-government-now-played-this-new-political-mo-2025-08-29","type":"video","status":"publish","title_hn":"Bihar Election 2025: तेजस्वी यादव ने केन्द्र सरकार बोला जमकर हमला, खेल दिया अब ये नया सियासी दांव!","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Bihar Election 2025: तेजस्वी यादव ने केन्द्र सरकार बोला जमकर हमला, खेल दिया अब ये नया सियासी दांव!
वीडियो डेस्क, अमर उजाला डॉट कॉम Published by: भास्कर तिवारी Updated Fri, 29 Aug 2025 01:09 AM IST
बिहार में मतदाता अधिकार यात्रा के दौरान गुरुवार को मोतिहारी में विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा। तेजस्वी ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार लोकतंत्र को खत्म करके "राजशाही" लाना चाहती है। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार वोटरों के अधिकार छीनना चाहती है। वोटर अधिकार यात्रा 28 अगस्त को शुरू हुई थी। यह सोमवार को पटना में खत्म होगी।
आरजेडी के नेता तेजस्वी यादव ने मोतिहारी में भारी भीड़ वाली रैली को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में जनता मालिक होती है। लेकिन नरेंद्र मोदी लोकतंत्र को खत्म करके सारी शक्ति अपने हाथों में लेना चाहते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी चुनाव आयोग की मदद से लोकतंत्र को खत्म करना चाहते हैं।
आरजेडी नेता ने बीजेपी सरकार पर आम नागरिकों के वोट देने के अधिकार को छीनने की कोशिश करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि वे सिर्फ वोट चुराना नहीं चाहते, बल्कि देश के गरीब लोगों का अस्तित्व भी मिटाना चाहते हैं। तेजस्वी ने कहा कि बीजेपी ने बिहार में स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) के जरिए वोट चुराने का काम शुरू कर दिया है।
तेजस्वी यादव ने समाजवादी नेता राम मनोहर लोहिया, लालू प्रसाद यादव और बाबा साहेब अंबेडकर का हवाला दिया। उन्होंने कहा कि इन सभी नेताओं ने कहा था कि वोट की ताकत जनता के हाथ में होती है। संविधान ने जनता को मालिक बनाया है और नेताओं को उनका सेवक। लेकिन नरेंद्र मोदी राजा बनना चाहते हैं और नागरिकों को अपनी प्रजा की तरह मानते हैं
तेजस्वी यादव ने चुनाव आयोग के एसआईआर अभ्यास की आलोचना की। उन्होंने आरोप लगाया कि इसका इस्तेमाल बिहार में बीजेपी को फायदा पहुंचाने के लिए किया जा रहा है। उन्होंने दावा किया कि यह प्रक्रिया आम लोगों के वोट चुराने और बिहार में लोकतंत्र को कमजोर करने का एक उपकरण मात्र है।
तेजस्वी का यह बयान बिहार के गरमाते राजनीतिक माहौल के बीच आया है। एनडीए और इंडिया (INDIA) गठबंधन दोनों ही चुनाव से पहले जनता तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं। वोटर अधिकार यात्रा 12वें दिन मोतिहारी पहुंची। यह शहर पूर्वी चंपारण का जिला मुख्यालय है। शुक्रवार को यह यात्रा बेतिया (पश्चिम चंपारण), गोपालगंज और सीवान जाएगी। शनिवार को यह सारण और भोजपुर पहुंचेगी और सोमवार को पटना में खत्म होगी। बिहार में विधानसभा चुनाव अक्टूबर-नवंबर में होने की संभावना है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।