Hindi News
›
Video
›
India News
›
Chhindwara Cough Syrup Tragedy: The government responded to the uproar over deaths caused by cough syrup in Ch
{"_id":"68e6ebf51e86aec6930918d5","slug":"chhindwara-cough-syrup-tragedy-the-government-responded-to-the-uproar-over-deaths-caused-by-cough-syrup-in-ch-2025-10-09","type":"video","status":"publish","title_hn":"Chhindwara Cough Syrup Tragedy: छिंदवाड़ा में कफ सिरप से हुई मौतों पर मचा बवाल सरकार ने दिया ये जवाब","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Chhindwara Cough Syrup Tragedy: छिंदवाड़ा में कफ सिरप से हुई मौतों पर मचा बवाल सरकार ने दिया ये जवाब
वीडियो डेस्क, अमर उजाला डॉट कॉम Published by: भास्कर तिवारी Updated Thu, 09 Oct 2025 04:25 AM IST
मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा में कप सिरप की मौत के मामले पर विपक्ष हमलावर हो गया है। लगातार सरकार से सवाल कर रहा है। इन सबके बीच में छिंदवाड़ा में कफ सिरप से हुई मौतों पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, "जब लापरवाही होती है और हम अपने लोगों को खो देते हैं, तो बहुत दुख होता है...राज्य के स्वास्थ्य मंत्री ने प्रभावित बच्चों से मुलाकात की...हम किसी भी विषय पर सकारात्मक आलोचना और चर्चा का स्वागत करते हैं, चाहे वह विपक्ष की ओर से हो, मीडिया की ओर से हो या आम आदमी की ओर से हो
छिंदवाड़ा में कफ सिरप से हुई मौतों पर राज्य मंत्री स्वास्थ्य, नरेंद्र शिवाजी पटेल ने कहा, "मुख्यमंत्री मोहन यादव खुद इस संवेदनशील मुद्दे पर तत्परता के साथ पूरी विषय की निगरानी कर रहे हैं। हमारी प्राथमिकता है कि पीड़ित बच्चों को स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करें.उनके इलाज का पूरा खर्चा मध्य प्रदेश सरकार वहन करेगी.इस मामले में जो भी दोषी हैं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी
वहीं छिंदवाड़ा में कफ सिरप से हुई मौतों पर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा, "यह ऐसी घटना है जिसमें पूरी तरीके से मध्य प्रदेश सरकार असफल रही है। ड्रग इंस्पेक्टर का काम होता है कि हर महीने सैंपल की जांच होनी चाहिए.उनकी नाकामी और भ्रष्टाचार के कारण यह घटना हुई है विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, छिंदवाड़ा और पड़ोसी बैतूल जिले में मिलाकर कुल मौतों की संख्या 19 से 21 तक बताई गई है। छिंदवाड़ा में अकेले 17 से 19 बच्चों की मौत की खबर है, जबकि बैतूल में 2 मौतें हुई हैं।बच्चों को यह सिरप लिखने वाले परासिया के बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रवीण सोनी को लापरवाही के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। उन पर निजी क्लिनिक चलाने और जहरीला सिरप लिखने का आरोप है। उन्हें निलंबित भी कर दिया गया है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।