Hindi News
›
Video
›
India News
›
India-Pakistan Ceasefire: Trump again took credit for India-Pakistan ceasefire after meeting with Zelensky
{"_id":"68a443acc8722478ab067409","slug":"india-pakistan-ceasefire-trump-again-took-credit-for-india-pakistan-ceasefire-after-meeting-with-zelensky-2025-08-19","type":"video","status":"publish","title_hn":"India-Pakistan Ceasefire:Trump ने जेलेंस्की के साथ बैठक के बाद फिर लिया भारत-पाक सीजफायर का क्रेडिट","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
India-Pakistan Ceasefire:Trump ने जेलेंस्की के साथ बैठक के बाद फिर लिया भारत-पाक सीजफायर का क्रेडिट
वीडियो डेस्क, अमर उजाला डॉट कॉम Published by: अभिलाषा पाठक Updated Tue, 19 Aug 2025 02:58 PM IST
Link Copied
भारत और पाकिस्तान के बीच हालिया तनाव को खत्म करने को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का दावा अब आम हो गया है। कारण है कि आय दिन किसी ना किसी प्रेस वार्ता ये सोशल मीडिया पर संबंधित सवाल के जवाब में ट्रंप ये कहते हुए सुने जाते है कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच के तनाव को खत्म किया और दुनिया को परमाणु युद्ध से बचाया। इसी क्रम में ये दावा एक बार और तब बढ़ गया जब ट्रंप ने सोमवार को भी इसे दोहराया।जहां एक बार फिर उन्होंने दावा किया कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच संभावित युद्ध को रोका था। वॉशिंगटन स्थित ओवल ऑफिस में यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से मुलाकात के दौरान ट्रंप ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान छह युद्ध खत्म कराए, जिनमें भारत-पाकिस्तान के बीच संभावित परमाणु युद्ध भी शामिल था। ट्रंप ने कहा कि मैंने छह महीनों में छह युद्ध सुलझाए हैं, जिनमें से एक बहुत बड़ा परमाणु संकट भी था।
भारत और पाकिस्तान का मुद्दा भी उनमें शामिल था।बता दें कि ये कोई पहली बार नहीं है कि ट्रंप ने ऐसा कोई दावा किया हो। इससे पहले भी कई बार ट्र्ंप यह दावा कर चुके हैं। उन्होंने मई में अपनी सोशल मीडिया साइट ट्रुथ सोशल पर यह भी कहा था कि उनकी मध्यस्थता के बाद भारत और पाकिस्तान पूर्ण और तत्काल युद्धविराम पर सहमत हुए थे। हालांकि भारत ने हमेशा ही ट्रंप के इन दावों को पूरी तरह खारिज किया है। भारत सरकार का कहना है कि पाकिस्तान के साथ युद्धविराम की सहमति किसी तीसरे पक्ष की मध्यस्थता से नहीं, बल्कि दोनों देशों के सैन्य अधिकारियों (डीजीएमओ) की प्रत्यक्ष बातचीत से हुई थी। बीते दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद में भी साफ किया था कि किसी भी देश के नेता ने भारत से ऑपरेशन सिंदूर रोकने के लिए नहीं कहा था। विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने भी स्पष्ट किया कि युद्धविराम में कोई बाहरी हस्तक्षेप नहीं था।ट्रंप ने कहा, ''मैंने 6 युद्ध खत्म किए हैं और मुझे लगा था कि शायद यह सबसे आसान होगा. यह सबसे आसान नहीं है. यह एक कठिन युद्ध है... भारत-पाकिस्तान, हम बड़े देशों की बात कर रहे हैं. आप इनमें से कुछ युद्धों पर नजर डालें, आप अफ्रीका जाकर देखें. रवांडा और कांगो - यह 31 साल से चल रहा है. हमने कुल 6 युद्ध खत्म किए हैं, जिसमें यह तथ्य शामिल नहीं है कि हमने ईरान की भविष्य की परमाणु क्षमता को पूरी तरह से नष्ट कर दिया... मुझे पूरा विश्वास है कि हम इस युद्ध को खत्म कर देंगे."
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, "युद्ध (रूस-यूक्रेन के बीच) खत्म होने वाला है. यह कब खत्म होगा, मैं आपको नहीं बता सकता, लेकिन युद्ध खत्म होने वाला है और यह सज्जन इसे खत्म करना चाहते हैं और व्लादिमीर पुतिन भी इसे खत्म करना चाहते हैं. मुझे लगता है कि पूरी दुनिया इससे थक चुकी है. हम इसे खत्म करवाएंगे.''
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।